Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

इन नौ सवालों पर टिकी है आपके शहर की स्वच्छता रैंकिंग

इन नौ सवालों पर टिकी है आपके शहर की स्वच्छता रैंकिंग

 

द्वारा
जबलपुर नगर प्रतिनिधि
चक्रेशहार सिंह सूर्या

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए सिटीजन फीडबैक की शुरुआत देश भर में हो चुकी है। हर शहर के महापौर अपने-अपने नागरिकों को फीडबैक देने के लिए निवेदन कर रहे हैं। इसी तारतम्य में जबलपुर शहर के महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने भी स्वच्छ सर्वेक्षण के मद्देनज़र है लोगों से अपील की है कि अपने घर के आस पास सफाई बनायें रखे, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करते हुए बाज़ार जाते समय कपडे़ से बने थैले का ही उपयोग करें और साथ में सिटीजन फीडबैक देने के लिए आप नीचे दिए गए क्यू आर कोड को स्कैन करे या https://sbmurban.org/feedback पर जाकर शहरहित में अपना फीडबैक जरुर दें।

स्वच्छ सर्वेक्षण टीम के साथ आज बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि नागरिकों से 9 आसान सवालों का जवाब पूछा जायेगा, जिसका सकारात्मक जवाब देने पर शहर का मान बढ़ेगा। इसके अलावा सकारात्मक सुझाव देने के लिए नागरिकों के पास स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की टीम पहुंचेगी जिनके द्वारा निर्धारित प्रपत्र में नागरिकों से सवाल किए जाएंगे और उनके जवाब दस्तावेज एवं डिजिटल माध्यम से पंजीकृत किए जाएंगे। फीडबैक के लिए फोन कॉल भी आएगा।

पूछे जाएंगे ये प्रश्न

1. क्या आपके घर से प्रतिदिन कचरा संग्रहण किया जाता है?
2. क्या आप कचरा संग्रहणकर्ता को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करके देते हैं?
3. क्या आपके आस-पास की नाले-नालियां साफ दिखाई देती हैं?
4. क्या आप जानते हैं कि शहर में रिसाईकल, रियूज एवं रिडयूज के प्रोत्साहन हेतु आर.आर.आर. केन्द्र संचालित हैं?
5. क्या आपने हाल ही में आपके शहर के किसी भी सार्वजनिक/सामुदायिक शौचालय का उपयोग किया है?
6. क्या शहर के सार्वजनिक/सामुदायिक शौचालय में साफ-सफाई है एवं रखरखाव किया गया है?
7. क्या आप जानते हैं कि आपके आस पास स्थित सार्वजनिक शौचालय का डिजिटल गूगल मैप के माध्यम से पता लगाया जा सकता है?
8. आपके आस पास की स्वच्छता पर आपकी क्या राय है?
9. आपके शहर की सम्पूर्ण स्वच्छता पर आपकी क्या राय है?

आप किस शहर से हैं और इन सवालों के क्या देंगे जवाब, इस ख़बर के सबसे नीचे दिए गए टिप्पणी वाले हिस्से में ज़रूर बताएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *