आईआरसीटीसी लाया है सावन में लखनऊ से देवों के देव महादेवश् की नगरी उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर के साथ मांडू के दर्शन के लिए हवाई यात्रा पैकेज
आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा सावन माह में शिव भक्तों के लिए महाकालेश्वर एवं ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ महेश्वर व मांडू के दर्शन के लिए हवाई यात्रा पैकेज, दिनांक 08.08.2023 से 13.08.2023 तथा 15.08.2023 से 20.08.2023 तक, 05 रात्रि एवं 06 दिन के लिए लॉंच किया गया है।
इस टूर पैकेज में या़ित्रयों को लखनऊ से इंदौर जाने एवं आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है तथा ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था है। स्थानीय भ्रमण ए0सी0 वाहन द्वारा कराया जायेगा।
इस यात्रा के दौरान उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, हरसिद्धि मंदिर, कालभैरव मंदिर, राम घाट (स्वयं द्वारा) ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महेश्वर में महेश्वर किला, अहिल्यामाता राजगद्दी दर्शन, राजेश्वरी मंदिर और रॉयल घाट पर आरती का आनंद लें सकेंगे, मांडू में मांडू रानी रूपमती मंडप, जहाजमहल, हिंडोलामहल, इको-पॉइंट, नीलकंठ मंदिर एवं इंदौर में खजराना गणेश मंदिर, लालबाग पैलेस, पितृ पर्वत एवं बिजासन मंदिर का दर्शन/भ्रमण कराया जायेगा।
तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 30750/- प्रति व्यक्ति है।
दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 33100/- प्रति व्यक्ति है।
एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 43400/- प्रति व्यक्ति है।
प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू0-26050/- (बेड सहित) एवं मूल्य रू0- 18300/- (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है।
इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। इसमे स्ज्ब् की सुविधा भी उपलब्ध है।
उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ एवं कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे।
अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है:
लखनऊ- 8287930911, 8287930902
कानपुर-8287930930, 8595924298