Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

जयंती पर याद किए गए बालगंगाधर तिलक

Ujala Live

जयंती पर याद किए गए बालगंगाधर तिलक

उजाला शिखर
नैनी, प्रयागराज। भारतीय स्वातंत्र्य वीर और युवाओं को देशभक्ति एवं राष्ट्रशक्ति से परिचित कराने वाले बालगंगाधर तिलक की जयंती पर सोमवार को उन्हें गर्व से याद किया गया।मानस पार्क नैनी श्रमिक बस्ती में सार्वजनिक गणपति महोत्सव समिति व आभा ग्रामीण विकास सेवा संस्थान की एक बैठक में स्वातंत्र्य वीर बाल गंगाधर तिलक को याद करते हुए
समाजसेवी महेश मधुकर मंगरुलकर ने कहा कि तिलक ने देश की तरुणाई को देश भक्ति एवं देश की शक्ति से परिचय कराया। मधुकर ने कहा कि देश को स्वतंत्र कराने मे बाल गंगाधर तिलक के योगदान को भारत का जनमानस कभी भुल नहीं सकता। स्वातंत्र्य वीर बाल गंगाधर तिलक द्वारा प्रतिपादित ।।राष्ट्र धर्म।। सिद्धान्त का जागरण जन जन मे करना होगा। बाल गंगाधर तिलक ने गुलामी की दासता से देश को मूक्ति दिलाने में अहम् भूमिका निभायी। श्री गणपति महोत्सव एवं अखाडो के माध्यम से देश को जोड़ने का काम किया। बैठक की अध्यक्षता अनिल कुमार विश्वकर्मा ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें