जनता द्वारा अपने टैक्स का निर्धारण स्वयं करने मिनी सदन का निर्णय अभूतपूर्व
24 जुलाई प्रयागराज,वरिष्ठ पार्षद एवं भाजपा की नगर निगम की मुख्य सचेतक सचेतक किरन जायसवाल ने महापौर गणेश केसरवानी के नेतृत्व में ट्रिपल इंजन की सरकार द्वारा जीआईएस सर्वे को निरस्त कर जनता को स्वतः कर निर्धारण करने के अधिकार एवं जल मूल को समाप्त करने के निर्णय को को अभूतपूर्व बताया है पार्षद ने कहा कि एक दशक से जल संस्थान जल मूल्य की मनमानी वसूली कर रहा था और यह सर्वे के नाम पर भवन स्वामी प्रताड़ित हो रहे थे अब जनता अपने मकान का स्वयं कर निर्धारण कर सकेगी रोज-रोज नगर निगम के जोन कार्यालय मे चक्कर लगाने से मुक्त करने का काम मिनी सदन द्वारा किया गया है।
जीआईएस रद्द होने और जल मूल समाप्त होने पर व्यापारियों एवं जनमानस में हर्षोल्लास,
जी आईएस सर्वे रद्द होने जनता को स्वयं अपने भवन का कर निर्धारण करने तथा जल मूल्य समाप्त करने पर शहर के व्यापारियों और जनता में व्यापक खुशी का माहौल है भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी भाजपा महानगर उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने बताया कि शहर के चारों ओर से व्यापारियों और आम जनों के फोन आ रहे हैं जिसमें उनके द्वारा खुशी व्यक्त की जा रही है और महापौर गणेश केसरवानी को इस अभूतपूर्व निर्णय को लेकर उनकी सराहना की जा रही है आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश सरकार की तरह नगर निगम की सरकार भी जनमानस के साथ खड़ी है