NSUI ने पटवारी भर्ती परीक्षा का किया विरोध प्रदर्शन , गधो के गले में प्लेकार्ड लटकाकर निकाली रैली
जबलपुर (उमा शंकर मिश्रा )
मध्यप्रदेश में हुई पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार के खिलाफ अपना विरोध जता रही है , जबलपुर में आज पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI के कार्यकर्ता ने आज जबलपुर तहसील में गधों को लेकर पहुंचे, और जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सचिन रजक का कहना है कि सरकार में बैठे बड़े- बड़े लोगों ने लाखों रुपए लेकर गधों को पास करवा दिया। आने वाले समय में यही गधे राजस्व का काम करेंगे। सचिन रजक का कहना है कि आज दर्जन भर गधों को जबलपुर तहसील लाया गया है और हम उनको शपथ ग्रहण करवाने लें जा रहें थे लेकिन शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस ने बलपूर्वक हमें रोका। NSUI के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक सरकार पटवारी भर्ती को निरस्त कर फिर से परीक्षा नहीं करवा लेती तब तक प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा। गधों को लेकर जबलपुर तहसील पहुंचे NSUI कार्यकर्ताओं को अंदर जानें से पहले ही पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई।