सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज द्वारा जनजाति क्षेत्र रीवा में चलाया गया जागरूकता अभियान
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया शिक्षा का सन्देश,दो रोटी कम खाएं बच्चों को अवश्य पढ़ाएं,बच्चों को कॉपी , पेन , पेंसिल , रबड़ , कटर वितरित किये गये, आजादी का अमृत महोत्सव G-20 के अध्यक्षता वर्ष में जनजाति सशक्तिकरण के अंतर्गत रविवार को सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज द्वारा जनजाति क्षेत्र रीवा मध्य प्रधेश में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए त्योथोर गाँव में रानी तालाब रीवा के पास बस्तियों में जाकर छोटे बच्चो को कॉपी , पेन , पेंसिल , रबड़ , कटर , 1 पैकेट बिस्कुट , 50 बच्चों को वितरित किया गया तथा श्रीमती रचना अग्रवाल एवं श्रीमती प्रतिभा देवी के द्वारा महिलाओं को 20 पैकेट सेनेटरी पैड भी बाटा गया और शिक्षा ,स्वास्थ्य एवं सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी, जिसे लोगों ने बड़े रूचि के साथ देखा तथा मुकुंदपुर सफारी का भी भ्रमण किया गया |
डॉ. आशीष अग्रवाल वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी एवं डिवीज़नल कमांडर (मेडिकल) द्वारा लोगों को समझाया की बच्चो को रोज़ स्कूल जरूर भेजे तथा बरसात में होने वाली बिमारियों के बारे में बताया गया की कैसे बचे इसके साथ डेंगू , मलेरिया , चिकनगुनिया इन बिमारियों के बचाव हेतु सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड द्वारा छपे हुए पर्चे भी बाटें गए , इस कार्यक्रम में 30 सदस्यों ने भाग लिया जिसमे एम्बुलेंस अधिकारी विद्या सागर सिंह , सचिव अलोक कुमार वर्मा , अनूप श्रीवास्तव , रमेश बाबु , पवन कुमार , आशीष कुमार, सी पी यादव , ओम प्रकाश , दुखान्ति प्रसाद , एम० के० जयसवाल , बिजय प्रकाश राम ने महतवपूर्ण योगदान दिया इस कार्यक्रम में ब्रिगेड के पूर्व अधिकारी एम एच अंसारी , ऐ० के० आर्या , पी के यादव , सतीश चन्द्र ने भी भाग लिया
इस कार्यक्रम को सहायक मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एवं डिवीज़नल कमांडर (प्राशासन ) दिनेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न किया गया।