Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह ने रहिमापुर स्थित प्रकाश अल्ट्रासाउंड सेंटर का किया शुभारम्भ

 जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह ने रहिमापुर स्थित प्रकाश अल्ट्रासाउंड सेंटर का किया शुभारम्भ


प्रयागराज जनपद के रहिमापुर तिराहे पर स्थित प्रकाश अल्ट्रासाउंड सेंटर का सुभारम्भ डॉ. वीके सिंह और ब्लॉक प्रमुख बहादुर अरुणेन्द्र यादव( डब्बू ) के मौजूदगी मे किया गया।उन्होंने कहा की प्रकाश अल्ट्रासाउंड सेंटर के प्रबंधक डॉ. विपिन ने ये सराहनीय कार्य किया है!उन्होंने कहा की अल्ट्रासाउंड मशीन की सहायता से गर्भवती महिलाओ के साथ अन्य लोगो को भी गंभीर बीमारियों का पता चलता है! जिसके रिपोर्ट के आधार पर डॉ. सही तरीके से उपचार कर पाते है! देहात के लोगो को अब शहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी! कभी कभी तो मरीजों को जाम का सामना करना पड़ता है! और शहर जाते जाते मरीज और बीमार हो जाता है! नजदीक मे अल्ट्रासाउंड सेंटर खुलने के वजह से गाँव देहात के लोगो मे ख़ुशी का माहौल ब्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *