Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

पुलिस के हत्थे चढ़ा गबन का आरोपी,मार्च 2003 में फर्जी दस्तावेज लगा कर 2 करोण 75 लाख का किया था गबन

पुलिस के हत्थे चढ़ा गबन का आरोपी,मार्च 2003 में फर्जी दस्तावेज लगा कर 2 करोण 75 लाख का किया था गबन


*जबलपुर (विवेक झा )*
लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार रांझी पुलिस के हत्थे लंबे अरसे से फरार चल रहे गबन के आरोपी हाथ लग ही गये। गौरतलब है कि वर्ष 1 मार्च 2003 को सीआईडी सोसाइटी में 2 करोड़ 75 लाख फर्जी दस्तावेज लगाकर कर्मचारियों के नाम से गबन किया गया था इसकी सूचना रांझी थाने में सोसाइटी के पदाधिकारियों द्वारा दी गई थी तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार भी किया था किंतु मुख्य आरोपी तभी से फरार चल रहा था। लेकिन पुलिस को मुख्य आरोपी पकड़ने में अब जाकर सफलता प्राप्त हुई है। इस संबंध में थाना प्रभारी सहदेव साहू ने बताया सीओडी सोसाइटी के लोगों ने गत वर्ष 1 मार्च 2003 को एक रिपोर्ट आकर लिखाई थी जिसमें बताया गया था कि प्रेम किशोर तिवारी के द्वारा सोसायटी मैं हेराफेरी की जा रही है इसी सूचना के आधार पर प्रेम किशोर को जांच कर गिरफ्तार किया गया था और दूसरे आरोपी उमेश कटारे की सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही थी किंतु पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *