रानी रेवती देवी कॉलेज में छात्र संसद, कन्या भारती एवं शिशु भारती का गठन किया गया
सत्यम पटेल छात्र संसद के एवं स्वाति सिंह कन्या भारती की प्रधानमंत्री तथा काजल बिंद शिशु भारती की अध्यक्ष चुनी गई
-प्रयागराज विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर प्रयागराज के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे के मार्गदर्शन में भाषण एवं वोटिंग के माध्यम से छात्र संसद, कन्या भारती एवं शिशु भारती का गठन किया गया l
विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि पूरे विद्यालय से कुल 173 सांसद चुने गए जिन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग करके छात्र संसद, कन्या भारती एवं शिशु भारती के पदाधिकारियों का चयन किया l छात्र संसद में प्रधानमंत्री के पद पर सत्यम पटेल, उप प्रधानमंत्री अनुराग यादव, अनुशासन प्रमुख उज्जवल पांडे एवं अखिलेश यादव तथा कन्या भारती प्रधानमंत्री के पद पर स्वाति सिंह उप प्रधानमंत्री सागरिका गर्ग एवं अनुशासन प्रमुख के रूप में यशी तिवारी एवं मंदाकिनी निर्वाचित हुई l इसी प्रकार शिशु भारती में अध्यक्ष के पद पर काजल बिंद, उपाध्यक्ष संस्कार पांडे, सेनापति बालकृष्ण बिंद एवं अनुशासन प्रमुख के रूप में आकाश कुमार चयनित हुए l
इन तीनों विभागों का संचालन करने के लिए .अध्यक्ष के रूप में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे, उपाध्यक्ष गिरिजेश कुमार सिंह (छात्र संसद), पायल जायसवाल (कन्या भारती) एवं अर्चना राय (शिशु भारती) के साथ-साथ दीपक दयाल प्रमुखता से इस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे l
निर्वाचन के पश्चात प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने वंदना सभा में परिणाम की घोषणा करते हुए सभी पदाधिकारियों का छात्र-छात्राओं से परिचय कराया तथा उन्हें उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों का पालन करने का मूल मंत्र देते हुए सभी को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की l
सभा का संचालन सत्य प्रकाश पांडे एवं मनोज गुप्ता ने किया l