Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

फोटोग्राफर्स सोसायटी ऑफ प्रयागराज द्वारा शहर में सिनेमैटिक कार्यशाला संपन्न

फोटोग्राफर्स सोसायटी ऑफ प्रयागराज द्वारा शहर में सिनेमैटिक कार्यशाला संपन्न

क्रिएटिव बनिए काम और दाम दोनों मिलेगा :- राजा अवस्थी,
शहर के केसीज बैंक्वेट हाल, सिविल लाइन में फोटोग्राफर्स सोसाइटी ऑफ प्रयागराज और फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की ओर से सिनेमेटिक वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षक (मेंटर)  राजा अवस्थी ने मौजूद फोटाग्राफरों को सिनेमेटिक की तकनीकी जानकारी देते हुए कहा कि *क्रिएटिव बनिए काम और दाम दोनों मिलेगा।
मेंटर राजा अवस्थी ने फोटोग्राफरों को सिनेमेटिक की बारीकियों से अवगत कराया। इस दौरान कैमरा सेटिंग,सिनेमेटिक किट, एनडी फिल्टर के महत्व के बारे में जानकारी दी। साथ ही सिनेमेटिक शूटिंग के दौरान लाइट की व्यवस्था के बारे में भी बताया। गिम्बल सेटअप, सिनेमेटिक पोजिंग तकनीक, लाइव ब्राइडल सिनेमेटिक शूट और एडिटिंग में एआई के महत्व के बारे में भी जानकारियां दी।
कार्यशाला में बड़ी संख्या में शहर एवम् बाहर से आये फोटोग्राफर शामिल हुए और सिनेमेटिक की तकनीकी पक्षों का जाना। वर्कशॉप के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी दिया गया।
अध्यक्ष राजीव कपूर ने बताया कि पी. एस. पी. अपने फोटोग्राफर भाइयों के लिए समय- समय पर इस तरह के शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन पिछले कई सालों से करता आ रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंच का संचालन कर रहे संजय सागर ने पीएसपी संस्था के कार्यकारिणी के पदाधिकारियों अध्यक्ष राजीव कपूर, उपाध्यक्ष योगेंद्र कुशवाहा , सचिव अतुल जयसवाल,उप सचिव अजय साहू, कोषाध्यक्ष रामकुमार यादव, सांस्कृतिक मंत्री सौरभ चौधरी एवं मीडिया प्रभारी त्रिभुवन प्रजापति और अपने कोर कमेटी के सदस्य राजीव कपूर, रूप श्रीवास्तव, अनिल वर्मा, अमित विश्वकर्मा, आशीष श्रीवास्तव, आरडी केसरवानी, अनूप टंडन, संजय सागर, विपिन शर्मा, विश्वजीत अरोरा ,सतीश शुक्ला एवं देवेंद्र शर्मा ने सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी डिजीटेक, केडी कलर लैब लखनऊ, दी कैमरा जंक्शन,फोटो प्लाजा,अरोरा फिल्म्स,अखिलेश फोटो
फ्रेमर, ज्योति फोटो गुड्स आदि शामिल हुए।
इस दौरान मुख्य रूप से कार्यक्रम के अतिथि रहे श्रीमती लक्ष्मी अवस्थी,अध्यक्ष फोटोग्राफिक सोसाइटी ऑफ इलाहाबाद, एस के यादव, संजय बनोधा, कमल रस्तोगी, विक्की सूरी, दिनेश चंद्र गुप्ता, मधुर मल्होत्रा, संजय मलिक, अनिल वर्मा,  टोनी बक्शी, तनुज अरोरा, विनोद मिश्रा, मनीष खन्ना मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *