-
प्रयागराज मण्डल में प्रयागराज छिवकी –मिर्जापुर –चुनार के मध्य चलाया गया विशेष टिकट चैकिंग अभियान
बिना टिकट यात्रा करने वाले 96 यात्रियों से वसूले 53350\-रुपये
बिना टिकट/अनियमित टिकट पर यात्रा करने वालों के विरुद्ध प्रयागराज मण्डल के वाणिज्य विभाग द्वारा नियमित अभियान चला कर कार्यवाही करता रहता है| वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विपिन कुमार सिंह के मार्गनिर्देशन में वाणिज्य विभाग प्रयागराज मंडल द्वारा समय –समय पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया जाता है|
इसी क्रम में दिनांक 26.04.2022 को सहायक वाणिज्य प्रबन्धक श्री दिनेश कुमार के मार्ग दर्शन में टिकट जांच के माध्यम से बिना टिकट यात्रा करने वाले 96 यात्री पकडे गए और उनसे कुल 53350\- रूपये रेल राजस्व कि वसूली की गयी | इस पूरे चेकिंग अभियान में कुल तीन ट्रेनों को चेक किया गया जिसमे ट्रेन नंबर 19045 में बिना टिकट 46 यात्री,ट्रेन नंबर 12487 में 24 यात्री तथा ट्रेन नंबर 22178 में 26 यात्री अनियमित रूप से यात्रा करते पकडे गये और इन यात्रियों से कुल 53350\-रुपये रेल राजस्व कि वसूली की गयी |
सहायक वाणिज्य प्रबन्धक श्री दिनेश कुमार ने बताया कि भविष्य में भी मंडल द्वारा रेलवे स्टेशनों एवं आरक्षित/अनारक्षित यात्री गाडि़यों में नियमित रूप से सघन टिकट जाँच कराई जायेगी ताकि बिना टिकट यात्रियों की यात्रा पर अंकुश लगाया जा सके ।