Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

मनमानी बिजली कटौती के खिलाफ सपाइयों ने किया उपकेंद्र का घेराव,चौबीस घण्टे का दिया समय

मनमानी बिजली कटौती के खिलाफ सपाइयों ने किया उपकेंद्र का घेराव,चौबीस घण्टे का दिया समय

 


करछना,प्रयागराज/- इन दिनों बिजली उपकेंद्र घोड़ेडीह के अंतर्गत गांवों में हो रही अघोषित कटौती व हाफ सप्लाई को लेकर दर्जनों से अधिक गांवों के उपभोक्ताओं व ग्रामीणों की अगुवाई कर रहे जिला पंचायत सदस्य डॉ विजय बाबू यादव व सपा के जिला सचिव छोटे लाल शर्मा द्वारा उपकेंद्र का घेराव किया गया।जंहा किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के न होने पर मौजूद कर्मचारियों को चौबीस घण्टे का समय देकर वापस चले गये।जिस सम्बंध में जिला पंचायत सदस्य विजय बाबू का कहना है कि महीनों से बिजली सप्लाई पूरी तरह से खस्ताहाल हो गयी है।जिसे लेकर विभाग के एसडीओ व जेई को सैकड़ो बार फोन किया गया किंतु किसी द्वारा फोन नही उठाया गया।जब जनप्रतिनिधियों का फोन नही उठ रहा है तो आमजनमानस का क्या उठता होगा।बिजली विभाग में बिल्कुल अंधेरगर्दी मची हुई है।जिस तरफ उच्चधिकारी ध्यान नही दे रहे है।जो राम भरोसे हिन्दू होटल हो गया है।जिस मौके पर राज प्रताप सिंह, सुरेंद्र सिंह,दीपक शुक्ला,सत्य मिश्रा,ओमप्रकाश आदिवासी, बब्बू पांडे, सोनू मिश्रा एडवोकेट,अरुण कुमार द्विवेदी, ब्रह्मानंद द्विवेदी,ज्वाला यादव,समीर पांडे,भूली शुक्ला, अंशु शुक्ला आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *