SOG और सिविल लाइंस पुलिस ने 5 शातिर वाहन चोर पकड़े,कब्जे से 10 मोटरसाइकिलें बरामद
प
थाना सिविल लाइन्स व एस0ओ0जी0 नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 05 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 10 अदद मोटरसाइकिलें, 01 अदद चेसिस दोपहिया वाहन की व 03 मोटरसाइकिलों के कटे हुये स्पेयर पार्ट्स आदि बरामद,थाना सिविल लाइन्स तथा एस0ओ0जी0 नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30.07.2023 को रोडवेज बस स्टैण्ड के पीछे नवाब युसुफ रोड की तरफ थाना क्षेत्र सिविल लाइन्स में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग के दौरान अभियुक्त 1. शनि हरिजन पुत्र मोहन लाल निवासी महमद पुर कछार थाना नवाबगंज प्रयागराज, उम्र 19 वर्ष 2. सुरेन्द्र कुमार गौतम पुत्र दशरथ लाल गौतम निवासी सेवइथ बाजार थाना सोराँव, उम्र करीब 18 वर्ष को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा पूछताछ व निशादेही पर उनके अन्य साथी 3. विवेक कुमार यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी अहिराइन थाना बहरिया प्रयागराज, उम्र करीब 21 वर्ष 4. पवन कुमार गौतम पुत्र स्व0 जागृति गौतम निवासी उल्दा महेश गंज अटराम पुर थाना नवाबगंज प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष 5. मुसीर कुमार पाल पुत्र मुन्नालाल पाल निवासी हंसा का पुरा मंसूराबाद थाना नवाबगंज प्रयागराज, उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार करते हुए उनके निशादेही से भिन्न-भिन्न स्थानो से चोरी की 10 अदद मोटरसाइकिलें कूटरचित नम्बर प्लेट युक्त व 01 मोटरसाइकिल की चेसिस, 03 मोटरसाइकिलों के कटे हुये इंजन, 03 अदद दो पहिया वाहनों की टंकी, 03 अदद दो पहिया वाहनों की सीट, 01 अदद कटर मय मोटरसाइकिल के पार्टस व उपकरण बरामद किये गये। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन्स में मु0अ0सं0 288/2023 धारा-419/420/467/468/471/411/413/414 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*अपराध करने का तरीका-*
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण जिसमें शनि हरिजन व सुरेन्द्र कुमार गौतम के द्वारा अपने साथियों के सहयोग से प्रयागराज शहर के भिन्न भिन्न भीड़-भाड़ वाले स्थानों जहाँ दो पहिया वाहन खड़े होते थे, की रेकी करवाते हुये वाहनों की मास्टर चाभी व अन्य कई चाभियों से दो पहिया वाहनों को चोरी कर लिया जाता था। अभियुक्त शनि उपरोक्त के साथियों द्वारा पुलिस या वाहन के मालिक को आते हुए देखने पर शनि को तुरंत सूचित कर दिया जाता था । इस प्रकार चोरी किये गये वाहन को पवन कुमार गौतम ( दो पहिया वाहन मिस्त्री ) जो कि थाना नवाबगंज क्षेत्र का रहने वाला है, के यहाँ लायी जाती थी। उसके बाद पवन मिस्त्री के द्वारा कुछ गाड़ियो के पार्ट्स खोलकर पुरानी गाड़ियो में लगाकर बेच दिया जाता था तथा अच्छे ग्राहक मिलने पर पूरी गाड़ी ही बेच दी जाती थी। गाड़ी बेचवाने व चोरी करने में विवेक कुमार यादव व मुसीर कुमार पाल सहयोग करते थे उसके बाद गाड़ियों को बेचने से प्राप्त धन को अलग अलग हिस्सो में बाँट लेते थे।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. शनि हरिजन पुत्र मोहन लाल निवासी महमदपुर कछार थाना नवाबगंज प्रयागराज, उम्र 19 वर्ष।
2. सुरेन्द्र कुमार गौतम पुत्र दशरथ लाल गौतम निवासी सेवइथ बाजार थाना सोराँव, उम्र करीब 18 वर्ष।
3. विवेक कुमार यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी अहिराइन थाना बहरिया प्रयागराज, उम्र करीब 21 वर्ष।
4. पवन कुमार गौतम पुत्र स्व0 जागृति गौतम निवासी उल्दा महेशगंज अटरामपुर थाना नवाबगंज प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष ।
5. मुसीर कुमार पाल पुत्र मुन्ना लाल पाल निवासी हंसा का पुरा मंसूराबाद थाना नवाबगंज प्रयागराज, उम्र करीब 25 वर्ष।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 288/2023 धारा 419/420/467/468/471/411/413/414 भा0द0वि0 थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज
*आपराधिक इतिहास-* (अभियुक्त शनि हरिजन उपरोक्त)-
1. मु0अ0सं0 502/2022 धारा 411, 419, 420, 467, 468, 471 भा0द0वि0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
*बरामदगी का विवरण-*
1. मोटर साइकिल हीरो स्पेण्डर प्लस रजि0 नं0 UP70FB7531 इंजन नं0 HAIO1GKHG21886 , चेसिस नं0 MBLHAW092KHG12743 ।
2. मोटर साइकिल हीरो स्पेण्डर प्लस रजि0 नं0 UP70GB4667 दो पहिया वाहन ।
3. मोटर साइकिल हीरो स्पेण्डर प्लस रजि0 नं0 UP70EX5226 चेसिस नं0 HA10AGKHE135960 अंकित है व इंजन नं0 HA10AGKHEU5960 ।
4. मोटर साइकिल हीरो स्पेण्डर प्लस रजि0 नं0 UP70FS0621 , चेसिस नं0 MBLHAW122MHC76144, इंजन नं0 HA11EYMHC74465 ।
5. मोटर साइकिल हीरो स्पेण्डर प्लस रजि0 UP70EE9760 व इंजन नं0 HA10AGJH3F2446 , चेसिस नं0 MBLHAR089JHB46199 ।
6. मोटर साइकिल हीरो स्पेण्डर प्लस रजि0 नं0 UP70AJ 6954 इं0नं0 05H15M19622 , चेसिस नं0 05H16C20072 ।
7. मोटर साइकिल हीरो स्पेण्डर प्लस रजि0 नं0 UP44AY 9194 इंजन नं0 HA10AGKHJ22950 , चेसिस नं0 MBLHAW098KHJ07884 ।
8. मोटर साइकिल हीरो स्पेण्डर प्लस रजि0 नं0 UP70FA9958 ,इ0नं0 HA10AGKHJ81723 , चेसिस नं0 MBLHAW081KHJ98165 ।
9. मोटर साइकिल हीरो स्पेण्डर प्लस रजिस्ट्रेशन नं0 UP70FD9241 इंजन नं0 HA10AHKHM06808 , चेसिस नं0 MBCHAW089KHM15573 ।
10. 01 अदद दो पहिया वाहन चेसिस नं0 MBLHAW000AHG15034 ।
11. 03 अदद मोटरसाइकिलों के कटे हुये इंजन सीरियल नं0 क्रमशः HA10AGLHAA0043, HA10EA8HK21571 व HA10AGKHL29521 व 03 मोटरसाइकिल की टंकिया व 03 अदद मोटरसाइकिल की सीटें व 01 लोहा कटर त्रिशूल कंपनी का व 5 अदद वाहन खोलने के उपकरण
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. निरीक्षक अश्वनी कुमार एस0ओ0जी0 प्रभारी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 अरविन्द कुमार कुशवाहा चौकी प्रभारी हनुमान मंदिर थाना सिविल लाइन्स प्रयागराज ।
4. उ0नि0 मयंकधर द्विवेदी थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. प्रभारी एस0ओ0जी0 नगर उ0नि0 आशीष चौबे मय हमराह हे0का0 विजेन्द्र सिंह , हे0का0 संतोष यादव, हे0का0 विपिन सिंह , हे0का0 अखिलेश राय , हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 अंकित सिंह , का0 पियूष वाजपेई , का0 धर्मेन्द्र कुमार व का0 अवनीश शर्मा एस0ओ0जी0 टीम कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. का0 सत्येन्द्र विश्वकर्मा , का0 राहुल कुमार व का0 शिवकुमार थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।