स्वतंत्रता दिवस के दिन पचदेवरा के निवासियों को मिलेगी रेल ओवरब्रिज की सौगात, घंटो जाम से मिलेगी मुक्ति
रिपोर्ट-अभय सिंह
करछना,प्रयागराज/- दिल्ली-हाबड़ा रेलमार्ग पर वर्षों से चल रहा ओवरब्रिज निर्माण कार्य अंतिम दौर में चल रहा है। स्थानीय लोगो द्वारा स्वतंत्रता दिवस के दिन उद्घाटन होने की बात बताया जा रहा है। जिससे आमजनमानस व राहगीरों को कई वर्षों के इंतजार के बाद राहत मिलने की उम्मीद जगी है।जंहा घण्टो पचदेवरा रेलवे क्रासिंग पर बना फाटक बंद होने से जाम लग जाता है ।वही राहगीरों को कई रेल गाड़िया गुजर जाने के बाद फाटक खुलने पर राहत मिलती है। 14 दिन बाद राहगीरों व स्थानीय ग्रामीणों को जाम व फाटक बंद होने की समस्या से पूरी तरह से निजात मिल जायेगी।जिसके लिए करछना-पचदेवरा मार्ग से प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग को जोड़ने वाले ओवरब्रिज मार्ग को काला कर दिया गया है।और बचा हुआ छिटपुट कार्य युद्धस्तर पर किया जा है।