मुक्त विश्वविद्यालय ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली, राहगीरों को दिया संदेश
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में 17 से 31 जुलाई 2023 तक प्रस्तावित सड़क सुरक्षा पखवाड़े का समापन सोमवार को हो गया। समापन अवसर पर सोमवार 31जुलाई को मानविकी विद्या शाखा के तत्वावधान में आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का शुभारम्भ गंगा परिसर में कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने किया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के निदेशकों, शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने गंगा परिसर से सरस्वती परिसर तक सड़क सुरक्षा रैली निकाली। इस दौरान “गति को धीमी रखें, घर सुरक्षित पहुंचें”, “दुर्घटना से दूरी, हैलमेट है जरूरी”, “सीट बेल्ट लगाना है, जीवन को बचाना है” आदि स्लोगन के माध्यम से जनमानस को जागरूक किया गया। रैली के प्रारंभ में मानविकी विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी ने कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह का स्वागत किया। रैली के समापन पर कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।