अखिल भारतीय युवा खत्री समाज ने मनाई राजर्षि टंडन की जयंती,स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कर बांधा समां
प्रयागराज। भारत रत्न राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन की जयंती प्रयागराज में धूमधाम से मनाई गई। कल्याणी देवी स्थित लाजपत शिशु विहार में आयोजित कार्यक्रम में 45 स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने के साथ ही पर्यावरण से संबंधित कलाओं को कागज पर उकेरा। यह जानकारी देते हुए खत्री सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद जी टंडन “पप्पन भाई” ने बताया कि टंडन जी की जयंती के लिए पिछले 15 दिनों से 45 स्कूलों में बच्चों से पर्यावरण के विषय में चित्रकला के माध्यम से उनकी दक्षता परखी जा रही थी। आज टंडन जी की जयंती के अवसर पर कला में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को सम्मानित किया गया। डांस के श्रेत्र में प्रयागराज का जाना पहचाना नाम श्रीमती सरोज ढींगरा, उर्मिला शर्मा, उर्वशी जेटली, मीनाक्षी मिश्रा, स्मृति शांगलू, डॉक्टर पूनम श्रीवास्तव आदि के निर्णय लेने के उपरांत “ग्रैंड फिनाले” का परिणाम अखिल भारतीय युवा खत्री समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश सिडाना ने ड्राइंग व जेई पावर हाउस कल्याणी देवी के परिवेंदर सिंह व आर्य कन्या डिग्री कॉलेज के प्रबंधक पंकज जायसवाल, राजकुमार चोपड़ा के द्वारा घोषित किया गया।