डुमना नेचर पार्क में प्राकृतिक सौंदर्य में और होगी बढ़ोत्तरी – निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े
विवेक झा,जबलपुर
निगमायुक्त द्वारा डुमना नेचर पार्क का सघन निरीक्षण,पार्क में सुधार कार्य कराने अधिकारियों को दिये निर्देश,उद्यान विभाग की व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए निगमायुक्त ने अधिकारियों को दिये निर्देश,निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने आज डुमना नेचर पार्क का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान देखा कि यहॉं पर काफी आव्यवस्थाएॅं हैं। कहीं पर फस्ट फ्लोर की रिपेयरिंग कराये जाने, परिसर की साफ-सफाई, टूटी-फूटी कुर्सिया अलग करने, अनुपयोगी पोल्स को हटाने, साईकिल ट्रेक ठीक कराने, गेट से टॉय ट्रेन तक स्टोन डस्ट डालना, टॉय ट्रेन का संचालन अच्छे से करने, मृत पौधे रिपलेस कराने के कार्यो को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि तत्काल ही इन सब चीजों की कमियॉं दूर हों। यह डुमना नेचर पार्क पहले से भी अधिक सुन्दर दिखना चाहिए। जिससे की यहॉं आने के लिए लोगों का रूझान बढ़े, बच्चों के लिए जो टॉय ट्रेन है इसका उपयोग हो, बच्चे इसमें बैठकर खूबसूरती को निहार सकें, साथ ही साथ श्री वानखड़े ने कहा कि यहॉं पर लगे पौधों की देखभाल समय पर की जाए जिससे की यहॉं का नजारा खूबसूरत हो और वातावरण भी बहुत अच्छा हो। निरीक्षण के समय सहायक आयुक्त संभव अयाची, कार्यपालन यंत्री आदित्य शुक्ला, आलोक शुक्ला एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।