रुद्रा संगम अपार्टमेंट में मनाया गया हरियाली तीज महोत्सव

रुद्रा संगम अपार्टमेंट अंदावा झूंसी में हरियाली तीज जैसे पौराणिक त्यौहार की अनूठी व अद्भुत परंपरा को कायम रखते हुए रुद्रा परिवार की मात्तृशक्तियों ने कजरी के त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मना कर यह सिद्ध कर दिया यह तीज का त्योहार एक सद्भावना एवं प्रेम का त्यौहार है जो सभी को एकजुटता का संदेश देता है।
रुद्रा परिवार की मातृशक्तियों ने इस त्यौहार को मनाने के लिए पूरे उत्साह एवं हर्षोल्लास से हिस्सा लिया तथा विभिन्न लोक गीतों, शंकर पार्वती विवाह और अन्य झाकियों ,लोक नृत्य की प्रस्तुति की।
जिसमें मुख्यतः प्रभा सिंह ,अमिता सिंह,प्रीति सिंह,लता प्रिया,प्रिया पाठक, रंजना मौर्य ,बबीता मिश्रा ,रेखा तिवारी , रचना त्रिपाठी , इन्दु शुक्ला सुशीला सिंह, वंदना, शालिनी, उमा, प्रिती, ऋतु सिंह, शिवानी, बाबी, अन्नू, रश्मिआदि मातृशक्तियों ने आया सावन झुमके कार्यक्रम का आयोजन किया तथा सम्पूर्ण रुद्र संगम हर हर महादेव से गूंज उठा।
