प्रयागराज: थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्याकांड के बाद से कांग्रेस इस मुद्दे पर सरकार और प्रशासन को घेरने में कोई कसर नही छोड़ रही है। ब्रस्पतिवार को कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता और विधायक आराधना मिश्रा “मोना” ने सिविल लाइन्स स्थित अपने आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान जनपद की ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन पर कई गंभीर सवाल खड़े किये। मोना ने कहा कि पूर्व में हुई सामुहिक हत्याकांड की घटनाओं के दोषियों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया जाता तो शायद इन घटनाओं की इतनी पुनरावृत्ति न होती। मोना ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान आपसी दलों से तालमेल करके इस प्रकरण को विधानसभा की पटल पर रखूंगी। वहीं कांग्रेस के सीडब्ल्यूसी सदस्य प्रमोद तिवारी ने अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ सरकार से तीखे सवाल किये। प्रमोद तिवारी ने कहा कि पांच सालों में बिजली उत्पादन नही बढ़ाया। सरकार की अदूरदर्शिता के कारण ही लोगो को अघोषित बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की मड़ाई और छात्रों की पढ़ाई पर बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण बेहाल है।
पत्रकार वार्ता के दौरान: जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, शहर अध्यक्ष प्रदीप अंशुमन, प्रदेश महासचिव मुकुन्द तिवारी, जिला प्रवक्ता हसीब अहमद, सुधाकर तिवारी, मनोज पासी, संजय तिवारी, शुभम शुक्ला, विजय यादव, अनिल पाण्डेय, मो०हसीन समेत आदि लोग मौजूद रहे