दबंग गाड़ी चालक ने लक्जरी गाड़ी को बनाया पीकदान,इलाहाबाद मशीनरी डीलर्स एसोशिएशन ने किया कोतवाली का घेराव
दबंग गाड़ी चालक ने लक्जरी गाड़ी को बनाया पीकदान,इलाहाबाद मशीनरी डीलर्स एसोशिएशन ने किया कोतवाली का घेराव
एक बहुत ही दुस्साहसिक घटना प्रयागराज के विवेकानन्द मार्ग स्थित इलाहाबाद मशीनरी डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ दुकान पर घटी है। गोपाल ओझा नामक दबंग कुछ अराजक तत्वों के साथ उनके दुकान में घुसकर मारपीट एवं छीनाझपटी की, जिससे एसोसियेशन के अध्यक्ष रविन्द्र नैयर एवं उनके पुत्र घायल हो गये । बम से मारने की धमकी देते हुए गोपाल ओझा भाग गया। दिन दहाड़े घाटी इस घटना से पूरे ब्यापारी समाज में डर एवं गुस्से का माहौल है।
समस्त दुकानदारों ने इसके लिए विशेष बैठक की इसके बाद कोतवाली का घेराव कर अपराधियों पर कार्यवाही की मांग की।घेराव में इलाहाबाद मशीनरी डॉलर्स एसोशियेशन, प्रयाग व्यापार मण्डल,सिविल लाइन्स ब्यापार मण्डल एवं समस्त व्यापार मण्डल में इसके विरुद्ध कोतवाली का घेराव किया। इस घटना के पहले ...









