रेलवे अस्पताल में चिकित्सा निदेशक डॉ0 एस0 के0 हाण्डू के निर्देशन में भगंदर बवासीर का ईलाज शुरू
रेलवे अस्पताल में चिकित्सा निदेशक डॉ0 एस0 के0 हाण्डू के निर्देशन में भगंदर बवासीर का ईलाज शुरू
रिपोर्ट-कुलदीप शुक्ला
चिकित्सा निदेशक डॉ0 एस0 के0 हाण्डू निरन्तर ही मरीजों की भलाई के लिए नित्य नई तकनीक के लिए सदा प्रयासरत रहते हैं। इसी क्रम में रेलवे अस्पताल प्रयागराज में बवासीर एवं भगंदर के मरीजों के लिए Minimum invasive Procedure for Hemorrhoids (MIPH) का शुभारम्भ हो गया है। आज दिनांक 17.07.2023 को सुरेश कुमार मिश्रा, लोको पायलट/मेल का एम आई पी एच द्वारा बवासीर का सफलतापूवर्क Stapled Hemorrhoidopexy डॉ0 संजय कुमार, वरिष्ठ सर्जन एवं टीम के द्वारा विभागाध्यक्ष मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज डॉ0 शबी अहमद के मार्ग दर्शन में किया गया। इस ऑपरेशन से मरीज को तुरन्त आराम मिलता है एवं उसी दिन मरीज को डिस्चार्ज कर दिया जाता है। यह ऑपरेशन शहर के कुछ ही अस्पतालों में उपलब्ध है। मरीजों को इस ऑपरेशन...









