Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

रेलवे अस्पताल में चिकित्सा निदेशक डॉ0 एस0 के0 हाण्डू के निर्देशन में भगंदर बवासीर का ईलाज शुरू

Ujala Live

रेलवे अस्पताल में चिकित्सा निदेशक डॉ0 एस0 के0 हाण्डू के निर्देशन में भगंदर बवासीर का ईलाज शुरू

रिपोर्ट-कुलदीप शुक्ला

चिकित्सा निदेशक डॉ0 एस0 के0 हाण्डू निरन्तर ही मरीजों की भलाई के लिए नित्य नई तकनीक के लिए सदा प्रयासरत रहते हैं। इसी क्रम में रेलवे अस्पताल प्रयागराज में बवासीर एवं भगंदर के मरीजों के लिए Minimum invasive Procedure for Hemorrhoids (MIPH) का शुभारम्भ हो गया है। आज दिनांक 17.07.2023 को सुरेश कुमार मिश्रा, लोको पायलट/मेल का एम आई पी एच द्वारा बवासीर का सफलतापूवर्क Stapled Hemorrhoidopexy डॉ0 संजय कुमार, वरिष्ठ सर्जन एवं टीम के द्वारा विभागाध्यक्ष मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज डॉ0 शबी अहमद के मार्ग दर्शन में किया गया। इस ऑपरेशन से मरीज को तुरन्त आराम मिलता है एवं उसी दिन मरीज को डिस्चार्ज कर दिया जाता है। यह ऑपरेशन शहर के कुछ ही अस्पतालों में उपलब्ध है। मरीजों को इस ऑपरेशन के लिए दिल्ली एवं अन्य शहरों में जाना पड़ता था। इस ऑपरेशन का खर्च बाहर के अस्पतालों में लगभग 80 हजार से 1 लाख रूपये तक आता है। रेलवे चिक्त्सालय में रेलवे के मरीजों के लिए निःशुल्क उपलब्ध है। Stapled Hemorrhoidopexy उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में पहली बार सफलतापूवर्क किया गया।
अब रेलवे के मरीजों को इसके लिए दिल्ली एवं अन्य शहरों की खाक नही छाननी पडे़गी। इस ऑपरेशन के दौरान डॉ0 आलोक यादव, डॉ0 प्रीति गयाकवाड़, वरिष्ठ नर्सिगं अधीक्षक मनोज लोधा मौजूद थे। चिकित्सा निदेशक डॉ0 एस0 के0 हाण्डू ने रेलवे अस्पताल के शल्य एवं बेहोशी विभाग के चिकित्साकों को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें