रुद्रा इवेंट के तरफ से फेस ऑफ प्रयागराज कार्यक्रम सकुशल संपन्न

प्रयागराज।रुद्रा इवेंट की ओर से रविवार
को केपी ग्राउंड के केजीएफ विला में फेस
ऑफ प्रयागराज कार्यक्रम आयोजित किया
गया,इस दौरान मिस्टर,मिस और मिस्टर्स और किड्स फेव ऑफ़ प्रयागराज में मुख्य अतिथि डॉक्टर नम्रता जायसवाल,डॉक्टर नाज़ फातमा और डॉक्टर सिद्धार्थ जायसवाल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल थे.”फेस ऑफ़ प्रयागराज”अवार्ड में मुख्य अतिथि महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी व शहर उत्तरी के भाजपा विधायक हर्षवर्धन बाजपेई शामिल थे.मुख्य अतिथियों ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों में सोशलिज्म और सोशल एक्टिविस्ट्स गुफरान खान,राजुल शर्मा, हिना खान,डॉक्टर इशान्या राज,राहुल बनर्जी प्रियंका प्रशार आदी को सम्मानित भी किया गया. रुद्रा इवेंट की संस्थापक एकता सिंह ने कहा हमने एक मंच दिया जहां पर अच्छे काम करने वालों को साम्मानित किया की उनका हौंसला बड़े प्रयागराज का नाम हो और दूसरे शहरों में भी अच्छा काम करें,उन्होंने कहा हर लोगों को अपनी फिल्ड में आगे बढ़ना होगा तभी डेवलपमेंट हो सकता है पूरी तरह से सरकार पर निर्भर नहीं हो सकते हमे खूद भी कुछ करना होगा.कार्यक्रम में रुद्रा इवेंट की संस्थापक एकता सिंह,डायरेक्ट अमरीश सिंह,डॉ.नम्रता जायसवाल,डॉ. सिद्धार्थ जायसवाल,डॉक्टर नाज फातिमा आदि उपस्थित रहीं।
