ब्वॉयज हाईस्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डेविड ल्यूक को बिशप ने किया निष्काषित
ब्वॉयज हाईस्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डेविड ल्यूक को बिशप ने किया निष्काषित
रिपोर्ट कुलदीप शुक्ला
सालों से फर्जी डिग्री के साथ बना था प्रिंसिपल
प्रयागराज।
इलाहाबाद हाईस्कूल सोसायटी से संचालित ब्वॉयज हाईस्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डेविड ल्यूक की एम०ए० की अंकतालिका फर्जी पाये जाने पर सिविल लाइन्स थाने में दर्ज की गयी प्राथमिकी के आधार पर डेविड ल्यूक को कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं शिक्षक के दोनों पदों से बर्खास्त कर दिया गया। बर्खास्तगी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया है जिसमे डेविड ल्यूक को निर्देशित किया गया कि विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक को कार्यवाहक प्रधानाचार्य का पद भार सौंप दें।
मौरिश एडगर दान ने बताया कि संस्था इलाहाबाद हाईस्कूल सोसायटी से ब्वॉयज हाईस्कूल एवं गर्ल्स हाईस्कूल संचालित होता है। वर्ष 2010 में उक्त संस्था का चेयरमैन बनने के पश्चात मैंने डेव...









