नाबालिग छात्र को सजा देना शिक्षक को जानलेवा साबित हुआ
नाबालिग छात्र को सजा देना शिक्षक को जानलेवा साबित हुआ
रिपोर्ट-राजेश सरकार/अभय सिंह
करछना थाना क्षेत्र में एक स्कूल का एक वीडियो सोशल प्लेटफार्म पर इश्यू बन गया है। जिसमें क्लास में मौजूद शिक्षक पर एक व्यक्ति बेलचा से लगातार हमला कर रहा है। कुछ लोग उसे पकड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह नहीं मानता है। यह वीडियो 21 जुलाई की दोपहर की घटना का बताया जा रहा है। शिक्षक की तरफ से करछना थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। यमुनानगर के करछना थाना क्षेत्र में धरवारा स्थित जीएस एकेडमी स्कूल में गांव भुस्का निवासी प्रिंस सिंह (10) पुत्र शिशिर सिंह चौथी कक्षा का छात्र है। 20 जुलाई को प्रिंस क्लास में शोर मचा रहा था। इसी बात से नाराज कक्षा अध्यापक अर्पित तिवारी ने क्लास में प्रिंस को डांट दिया। उसे एक छड़ी मार दी। प्रिंस जब घर गया तो उसने पिटाई की बात घर वालों को बताई। 21 जुलाई को प्रिंस क...









