*अखिल भारतीय त्रिदिवसीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन 11 12 एवं 13 नवंबर को*
*अखिल भारतीय त्रिदिवसीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन 11 12 एवं 13 नवंबर को*
*प्रयागराज l* विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर, प्रयागराज के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता की सूचनानुसार अखिल भारतीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन दिनांक 11,12 एवं 13 नवंबर को ज्वाला देवी प्रांगण, सिविल लाइंस में आयोजित होने वाला है l जिसमें संस्कृतिक प्रश्नमंच, आशु भाषण तथा कथाकथन की प्रतियोगिताएं संपन्न होगी l
उक्त महोत्सव की सफलता हेतु आयोजन से जुड़े केंद्रीय व्यवस्था प्रमुखों की एक बृहद बैठक ज्वाला देवी सभागार में प्रदेश निरीक्षक काशी प्रांत रामजी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई l उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में पूरे देश से 11 क्षेत्रों के 187 प्रतिभागी प्रतिभाग करने वाले हैं जिसमें लघु भारत का दर्शन होने वाला है l
तत्पश्चात व...








