Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

व्हीलचेयर एशियाकप क्रिकेट टूर्नामेंट में चयनित हुए ललित पाठक,शहर में खुशी का माहौल

Ujala Live

व्हीलचेयर एशियाकप क्रिकेट टूर्नामेंट में चयनित हुए ललित पाठक,शहर में खुशी का माहौल

क्रिकेट का सीजन चल रहा है और भारतीय टीम एशिया कप में भाग लेने श्रीलंका गई है । क्रिकेट के इस दौर में एक अलग टाइप के क्रिकेट के एशिया कप का ऐलान हुआ है । चूँकि इस क्रिकेट को भारत सरकार या बी सी सी आई की मान्यता नहीं प्राप्त है लेकिन ये क्रिकेट बहुत ही रोचक और हौसला देने वाला है ।जिन भारतीय क्रिकेटरों की बात मै यहां कर रहा हु ओ ये क्रिकेट अपने पैरों पर खड़े होकर नहीं खेलते बल्कि अपने हौसलों के बल पर व्हीलचेयर पर बैठ कर खेलते है ।जी हाँ मै बात कर रहा हु व्हीलचेयर क्रिकेट की जिसे दिव्यांगों द्वारा खेला जाता है ।नेपाल ने व्हीलचेयर क्रिकेट का दूसरा एशिया कप आयोजन करने जा रहा है जो की 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर के मध्य खेला जायेगा ।इसमें भारत और नेपाल के अलावा पाकिस्तान बांग्लादेश और श्रीलंका भी भाग ले रहे है ।
एशिया कप के पहले संस्करण में भारत उपविजेता रहा । हमारे लिए गर्व की बात है की हमारे शहर प्रयागराज उत्तर प्रदेश से ललित पाठक का चयन भारतीय टीम में हुआ है ।मार्च 2023 में भारत और बांग्लादेश के मध्य सूरत गुजरात में हुए टूर्नामेंट में विजयी रही भारतीय टीम का भी ललित हिस्सा रहे और सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक भी रहे ।आप को बता दे की ललित उत्तर प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के कप्तान भी है ।
दिव्यांग क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया (डी सी सी बी आई) के अंतर्गत ये क्रिकेट भारत में फल-फूल रहा है और दिव्यांगों को सजग और समर्थ बना रहा है ।अपने चैनल की तरफ से मै शुभकामनाएं देते है की डी सी सी बी आई अपने इन साहसी व्हीलचैयर क्रिकटरों के साथ एशिया कप 2023 भारत के नाम करें ।
चयनित भारतीय टीम —
1-रमेश सरतापे (कप्तान )

2-ललित पाठक
3-मो. आदिल

4-मनोज परमार
5- मोईन खान

6-डी सुरेश
7- परशुराम देसले

8-शैलेन्द्र यादव
9- विकास लाम्बा

10-संतोष कोकरे
11- शिवजी पवार

12-सुनील चौधरी
13- मनोज संसारकर

14-पंकज पुरुथी
15- शहीद अंसारी

16-तेजपाल यादव
17- रामावत कोटिश

18-मन्नू सिंह
19- प्रवीण कुमार

20-रामचंद्रन डी
21-मनीष शर्मा (कोच)
22-हारुन सर (ऑफिसियल)
23-ग़ज़ल खान (ऑफिसियल)
24-मनीषा प्रसाद (ऑफिसियल)
25-डॉ.भगवान तलवारे (वाईस प्रेसिडेंट डी सी सी बी आई)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें