Monday, September 16Ujala LIve News
Shadow
Ujala Live
  • प्रयागराज स्टेशन पर “ऑपरेशन मेरी सहेली” की टीम की सहायता से महिला ने दिया बेटी को जन्म

रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है | रेलवे सुरक्षा बल /प्रयागराज मण्डल द्वारा विभिन्न ऑपरेशन के तहत प्रतिदिन कार्यवाही की जा रही है| प्रयागराज मण्डल अपने रेल यात्रियों को हर संभव मदद पहुचाने के लिए सदैव तत्पर रहता है |
इसी क्रम में दिनांक 04.05.2022 को ट्रेन नंबर 12559 शिव गंगा एक्सप्रेस समय 00:06 बजे प्रयागराज स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 5 पर आई जिसमे महिला यात्री रिजवाना बेगम पत्नी मोहम्मद वसीम अंसारी उम्र 25 वर्ष d-1 कोच की बिर्थ संख्या 31-32 पर आकर ट्रेन में बैठ गए , ट्रेन में बैठने के पश्चात महिला यात्री रिजवाना बेगम को प्रसव पीड़ा होने लगी जिस पर उसके पति ने महिला को ट्रेन से नीचे उतार लिया और ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल मक्खन लाल को इस बारे में बताया तो मक्खन लाल द्वारा उप निरीक्षक ओमवीर सिंह को तत्काल अवगत कराया, सूचना मिलते ही मेरी सहेली में ड्यूटी पर तैनात महिला कॉन्स्टेबल प्रेम कुमारी व गीता देवी को तुरंत प्लेटफार्म नंबर 5 के एफओबी नंबर 1 के पास भेजकर महिला यात्री की सहायता करने के लिए कहा गया तथा स्टेशन अधीक्षक प्रयागराज को डॉक्टर द्वारा अटेंड करने हेतु सूचना दी गई , महिला कांस्टेबल ने मौके पर तुरंत पहुंचकर उक्त महिला यात्री की सहायता करते हुए प्लेटफार्म पर ही महिला की डिलेवरी कराई |उक्त महिला के समय 1:00 बजे सुरक्षित बेटी पैदा हुई, सूचना प्राप्त होते ही महिला डॉक्टर श्रीमती शालिनी सिंह भी मौके पर आ गई जिन्होंने जच्चा और बच्चा को चेक करके डिफरिन हॉस्पिटल के लिए रेफर किया| मौके पर महिला के परिजन भी आ गये थे जिनके साथ जच्चा और बच्चा दोनों को एम्बुलेंस द्वारा डिफरिन हॉस्पिटलमें भर्ती कराया गया | महिला यात्री एवं उसके पति वसीम अंसारी ने अपना पता स्थान घूरपुर थाना घूरपुर जिला प्रयागराज बताया और रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें