संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में दिखेगा आधुनिकता और प्राचीनता संगम

रिपोर्ट आलोक मालवीय
प्रयागराज। गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में लगे माघ मेले में दिखेगी अदभुत झांकी।एक ओर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के सुंदर मंदिर में श्री राम के दर्शन होंगे तो दूसरे ओर चंद्रयान की झलक देखने को मिल रही है। हालाकि अभी ये दोनों झाकियां एक दो दिन में तैयार हो जाएंगी।झाकियां के प्रभारी विपिन तिवारी बताते हैं कि इसदोनो थीमों को बनाने में उन्होंने खासी मेहनत की है।हमेशा लगने वाले मीना बाजार में इस बार अलग आकर्षण देखने को मिलेगा।जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा।

गोपाल सोकहा बताते है कि लगातार लगने वाले बाजार में पहली बार इस तरह की थीम लगाई जा रही है जो कुंभ मेले के मद्देनजर लगाई गई है।प्रयागराज मेला प्राधिकरण का ये प्रयास सराहनीय है।परेड मैदान में लगने वाले इस थीम पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं।थीम पार्क में बन रहे राम मंदिर के प्रतिरूप में गंडकी नदी से लाए गए काले पत्थर के शालिग्राम को रखा जाएगा।अयोध्या में विराजित राम मूर्ति की तरह ही इस पंडाल में राम लला की मूर्ति विराजित की जाएगी।इसके साथ ही राम दरबार के दर्शन भी सैलानियों को होंगे।
