Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

संरक्षित संचालन में परिवार की भागीदारी के तहत संपन्न हुयी संरक्षा संगोष्ठी

संरक्षित संचालन में परिवार की भागीदारी के तहत संपन्न हुयी संरक्षा संगोष्ठी

रिपोर्ट कुलदीप शुक्ला 

संरक्षित संचालन में परिवार की भागीदारी को सुनिश्चित करने हेतु *“मन की बात , चाय के साथ “* शीर्षक के तहत प्रयागराज लॉबी में परिवार संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया|
संरक्षित संचालन में परिवार की भागीदारी के तहत लगभग 30 गृहणियों के साथ
लगभग 100 लोगों से संगोष्ठी भवन खचाखच भरा रहा!
रनिंग परिवार ने उमंग के साथ पति पत्नी दोनों नौकरी करते हुये सामंजस्य कैसे बनाते हैं मन से सबके बीच साझा किया!
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि वरि. मंडल बिजली इंजीनियर प्रदीप शर्मा रहे |
वरि. मंडल बिजली इंजीनियर प्रदीप शर्मा ने संगोष्ठी में आये परिवारों की रेल में भागीदारी का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए आभार व्यक्त किया साथ ही एक रनिंग कर्मी के जीवन में परिवार की भूमिका के महत्त्व को बताया साथ ही लोको पायलट को लोको का अग्रदूत बताते हुए अपनी नौकरी पर गौरवान्वित महसुस होने का एहसास दिलाते हुए सभी रनिंग कर्मियों का आभार जताया एवं इसके साथ ही रनिंग परिवारों को क्वालिटी रेस्ट का महत्त्व तथा परिवार में सामंजस्य बनाये रखने का महत्त्व बताया, संगोष्ठी में चल चित्र के माध्यम से सभी परिवारों को पायलटों के द्वारा किया गया उत्कृष्ट कार्यों को दिखाया गया कार्यक्रम का संचालन मुख्य क्रू नियंत्रक प्रयागराज वासुदेव पाण्डेय के द्वारा किया गया। संगोष्ठी में रनिंग परिवारों को संरक्षित संचालन हेतु पति-पत्नी को एक दुसरे के जीवन को तनाव मुक्त रखने, गाड़ी संचालन के दौरान एकाग्रचित हो कर गाड़ी का संचालन करने, रनिंग रूम तथा घर पर क्वालिटी रेस्ट का महत्त्व समझाते हुए रनिंग परिवार को एक परिवार की तरह समस्याओं एवं उसके समाधान पर विशेष ज़ोर दिया गया , संगोष्ठी में मौजूद महिला लोको पायलट को भी कार्यस्थल तथा परिवार में संतुलन रखने का गुर सिखाया गया | संगोष्ठी में रनिंग परिवार के बीच संस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसकी भूरि भूरि प्रशंसा हुयी, गंगा निर्मल रखने हेतु नृत्य नाटिका की प्रस्तुति पर रनिंग परिवार ने आनन्द के साथ स्वच्छता का संकल्प लिया!
वरि. क्रू नियंत्रक वासुदेव पाण्डेय ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सबका धन्यवाद् किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *