राधे परिवार के द्वारा होली मिलन समारोह का कार्यक्रम बड़े धूम धाम सै मनाया गया

श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी के मैदान में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार कल्याण समिति के तत्वाधान में राधे परिवार एवम प्रयाग कागज कापी व्यवसायी कल्याण समित के द्वारा विराट होली मिलन समारोह का कार्यक्रम बड़े धूम धाम सै मनाया गया।
समारोह का उदघाटन सिरसा के चेयरमैन श्री लखन लाल केसरी एवम अध्यक्ष सतीश चन्द्र केसरवानी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
श्री लखन लाल केसरी ने होली की बधाई देते हुए कहा कि समाज की कुरीतियों को दूर किया जाए एवम ब्रज की होली की तरह सुखद का अनुभव किया जाए।

समित के अध्यक्ष सतीश चन्द्र केसरवानी एवम समित के सैंयोजक संतोष पनामा ने कार्यक्रम में आए हुए व्यापारी एवम नागरिकों को होली की बधाई दी एवम कार्यक्रम मैं आए हुए सभी अतिथीयो का माला पहना कर तथा राधे परिवार का दुपट्टा दे कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में वृन्दावन से आए हुए कलाकारों द्वारा वृन्दावन के तर्ज पर फूलो की होली खेली गई एवम मनमोहक मयूर नृत्य किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतुल अग्रवाल, राज कुमार माहेश्वरी, राकेश बिंदल, सुधीर गोयल, राम कुमार पांडेय, बंटी अग्रवाल, गया प्रसाद केसरवानी, सुशील कुमार (पप्पू), के.के अग्रवाल, बसंत लाल आजाद, रमेश चंद्र केसरवानी, संजय केसरवानी, राकेश चंद्र केसरवानी, कोराव के पूर्व चेयरमैन नरसिंह दस केसरवानी, शंकरगढ़ से अरविंद केसरवानी, मूल चन्द्र गुप्ता, रतन केसरवानी, अनूप केसरवानी, संतोष केसरवानी,भारत गंज से अखिलेश केसरवानी, राजू सर्राफ, जसरा से दीप चंद्र केसरवानी, बारा से आशीष केसरवानी, तथा महिलाएं एवम बच्चे काफी संख्या में उपस्थित रहे।
