Thursday, November 21Ujala LIve News
Shadow

“जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं , बहादुर तो वे कहलाते जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान नहीं छोड़ते”

Ujala Live

“जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं , बहादुर तो वे कहलाते जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान नहीं छोड़ते”

प्रयागराज.संत जोसेफ कॉलेज प्रयागराज में सी० आई० एस० सी० ई० क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन फाइनल मैच एवम् समापन समरोह का आयोजन किया गया | आज के इस प्रतियोगिता में प्रयागराज और उत्तराखंड आमने-सामने भिड़े | कार्यक्रम के शुभारम्भ में संचालिका शिक्षिका श्रीमती लिंडा गैफनी ने मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री विवेक वर्मा और उनकी पत्नी डॉ० रुचिका वर्मा, गेस्ट ऑफ़ ऑनर डॉ० ज़रीन रिज़वी, विशेष अतिथि डॉ० उमर और श्री अब्बास रिज़वी , प्रधानाचार्य रेव० फादर वाल्टर डी सिल्वा , हेडमास्टर रेव० फादर मेल्विन पेस ,एडिशनल एडमिनिस्ट्रेटर श्री औब्री मगावन, मुख्य समन्वयक श्री ज्योति दुबे का स्वागत एवम् अभिनन्दन किया |


जिसके बाद शिक्षिका श्रीमती मधुलिका डीसूजा द्वारा प्रभु वचन का पाठ एवम् प्रार्थना हुआ | तदोपरांत प्रधानाचार्य ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया |
मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री विवेक वर्मा वर्तमान में इलाहाबाद उच्च न्यायलय में जज के रूप में कार्यरत हैं | ये संत जोसेफ कॉलेज के पूर्व छात्र भी हैं | गेस्ट ऑफ़ ऑनर डॉ० ज़रीन रिज़वी वर्तमान में सी० आई० एस० सी० ई० प्रयागराज ज़ोन की ज़ोनल समन्वयक एवम् संत जॉन अकादमी करछना की प्रधानाचार्य भी हैं |
इसके पश्चात कॉलेज के प्रधानाचार्य एवम् प्रधानाध्यापक ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया एवम् उन्हें मैच की शुभकामनाएं दी |


प्रयागराज एवम् उत्तराखंड के बीच फ़ाइनल में प्रयागराज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फ़ैसला किया , जिसमें उत्तराखंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाए | प्रयागराज ने 1 विकेट पर 55 रन बनाकर प्रतियोगिता सीरीज को अपने नाम किया | मैच श्रेष्ठ बल्लेबाज कर्णवीर सिंह एवं श्रेष्ठ गेंदबाज व मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मो० हम्माद रहे जो कि प्रयागराज टीम के हैं | सीरीज के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आदित्य यादव(आगरा ज़ोन), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मो० हम्माद (प्रयागराज ज़ोन) और सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आदित्य यादव (आगरा ज़ोन) के रहें | आज के फाइनल मैच की शानदार कॉमेंट्री प्रवक्ता डॉ विष्णु देब एवं शिक्षक टायरान अल्बर्ट, संत जोसफ़ कॉलेज प्रयागराज ने की l
मुख्य अतिथि ने प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीतने से ज्यादा आवश्यक खेल में भाग लेना होता है , आप अपनी ही सीमाओं को तोड़े और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें |
तदोपरांत गेस्ट ऑफ़ ऑनर ने सभी खिलाड़ियों को उनके अद्भुत प्रदर्शन के लिये बधाई दी एवं कहा कि हार-जीत से ज्यादा ज़रूरी , मन में खेल की भावना के प्रति सम्मान होना आवश्यक है |
जिसके बाद कॉलेज बैंड ने ‘आशाएं’ नामक गाने से समां बांध दिया जिसने लोगों को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया |
जिसके बाद पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एवं गेस्ट ऑफ़ ऑनर ने प्रयागराज ज़ोन को विजित ट्राफी और उत्तराखंड ज़ोन को रनर-अप ट्राफी प्रदान की |
प्रधानाचार्य रेव० फादर वाल्टर डी सिल्वा ने खिलाड़ियों को उनके अद्भुत प्रदर्शन के लिये बधाई दी एवं कहा कि हमारा विद्यालय इस तरह के महान प्रतियोगिता को आयोजित करने का अवसर पाकर स्वयं को गौरवांवित महसूस कर रहा है | सर्वप्रथम उन्होंनें ईश्वर का धन्यवाद किया कि यह प्रतियोगिता खराब मौसम के बावाजूद भी सफ़ल हो पाई | उन्होंने प्रयागराज टीम के क्रिकेट कोच श्री ज़हीर अब्बास , राष्ट्रीय कैडेट कोर लेफ्टिनेंट एवं मार्गदर्शक श्री अज़हर उस्मानी , राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स, श्री शबी रफ़ीक, श्री उत्कर्ष कुमार शर्मा , कुमारी पूनम सिंह , श्रीमती प्रतिभा शुक्ला , श्री हर्षित ग्लाद्विन तथा सभी कर्मचारियों को उनके अथक प्रयास एवं कठिन परिश्रम की सराहना की |
जिसके बाद संत जोसेफ कॉलेज के कॉलेज कप्तान मो० सुल्तान ने दोनों टीमों को उनके प्रदर्शन के लिये बधाई की | इसके पश्चात विभिन्न क्षेत्र के पदाधिकारियों एवं समस्त सहायकों को हार्दिक धन्यवाद दिया |
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें