अमर शहीदों की याद में तिरंगा यात्रा पटेल चौराहा अल्लापुर से शहीद चन्द्रशेखर आजाद प्रतिमा तक निकाली गई

प्रयागराज लोक विकास मंच प्रयागराज के तत्वावधान में आयोजित देश की आज़ादी के लिए बलिदान देने वाले अमर शहीदों को याद करने के मकसद से एक तिरंगा यात्रा पटेल चौराहा अल्लापुर से शहीद चन्द्रशेखर आजाद प्रतिमा तक सम्पन्न हुई, तिरंगा यात्रा के समापन पर सनातन एकता मिशन के संरक्षक देवराज पाठक, लोक विकास मंच अध्यक्ष हरीश चंद्र जी, धर्म निरपेक्ष दल के श्याम पाण्डेय मौला बाबा, राष्ट्रीय अपना दल के अमरदीप निषाद, शिवसेना के विक्रम यादव व मिलन साहू, भाजपा महामंत्री देवेश सिंह, पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष मनोज कुशवाहा ने शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद, अशफाक उल्ला खां, रोशन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व लोक विकास मंच संयोजक आचार्य राजेश त्रिपाठी, सहसंयोजक अजय पंडित, भोला यादव, प्रदीप चौरसिया, ने किया । तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदेमातरम, शहीदों तेरी यह कुर्बानी याद रखेगा हर हिन्दुस्तानी का नारा लगाते रहे। तिरंगा यात्रा में अनुराधा श्रीवास्तव, प्रियंका मिश्रा, मालती तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने भी सहयोग प्रदान किया।
