विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत
युवा चेतना शक्ति – प्रयागराज शाखा के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सार्थक पहल की गई

प्रयागराज– विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत की इकाई युवा चेतना शक्ति – प्रयागराज शाखा के तत्वावधान में आज रविवार को रॉकेट पार्क, जागृति चौराहा, कालिंदीपुरम, प्रयागराज में एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष श्री साकिब सिद्दीकी ‘बादल’ एवं युवा चेतना शक्ति – की अध्यक्ष श्रीमती संध्या कनौजिया ‘श्रीजी’ ने संयुक्त रूप से पौधारोपण करके किया। इस अवसर पर अंजली शर्मा, सरजीत गौतम, श्री मिथिलेश विश्वकर्मा, मदन गोपाल वर्मा, डॉ. मनोज श्रीवास्तव, तनुज शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं संगठन के सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।
सभी वक्ताओं ने अपने-अपने संबोधन में पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि वृक्ष केवल ऑक्सीजन ही नहीं देते, बल्कि धरती के तापमान को नियंत्रित करने, जल संरक्षण और जैव विविधता को सुरक्षित रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रदेश अध्यक्ष श्री साकिब सिद्दीकी ‘बादल’ ने कहा –
> “एक पौधा – एक जीवन” का संकल्प हम सभी को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण जागरूकता से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई। अंत में सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि लगाए गए पौधों की देखरेख और संरक्षण की जिम्मेदारी भी वे स्वयं निभाएंगे।
“वृक्ष लगाओ, पृथ्वी बचाओ” – यही हमारा संदेश है। 🌍
