लायंस क्लब सिटी का 38 वां अधिष्ठापन समारोह धूमधाम से संपन्न

प्रयागराज होटल रामा कॉन्टिनेंटल में आयोजित किया गया। लायन संजीव तिवारी अध्यक्ष, लायन संजीव त्यागी सचिव और लायन प्रमोद श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष चुने गए। इस अवसर पर गवर्नर एम.जे. एफ. लायन अर्पण धर दुबे, वी.डी.जी.-I पी.एम.जे.एफ. लायन उदय चंदानी, वी.डी.जी.-॥ पी.एम.जे.एफ. लायन उमेश कक्कड़, कैबिनेट सचिव लायन मनोज खत्री, एल.सी.आई.एफ. चेयरपर्सन लायन मुकेश अग्रवाल, जोन चेयरपर्सन लायन अनूप सिंह, सेवा चेयरपर्सन लायन हुकुमचंद केसरवानी, सदस्य अध्यक्ष एम.जे. एफ. लायन इंदर मंध्यान , वरिष्ठ ला. सदस्य लायन अशोक श्रीवास्तव, लायन राजेंद्र गुप्ता, लायन प्रमोद कमल श्रीवास्तव, कमलेश यादव, पीयूष रंजन अग्रवाल ,लायन पंकज रस्तोगी, ला. अचल अग्रवाल, ला. ज्योति श्रीवास्तव, ला. रेखा त्यागी, ला. रमा तिवारी, ला. मीना गुप्ता समेत क्लब के तमाम सदस्यों की सहभागिता रही । मीडिया प्रभारी लालू मित्तल ने बताया कि लायन क्लब सामाजिक एवं
राष्ट्रीय दायित्वों का निर्वहन करने में अग्रणी रहता है, अभी अपने वीर सेना के जवानों को राखियां भेजकर, स्वास्थ्य शिविर लगाकर आदि अनेक गतिविधियां। क्लब पूरे वर्ष सेवा कार्य करता रहेगा।
अंत में सचिव संजीव त्यागी जी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया ।
