वरिष्ठ अधिवक्ता वी.के. सिंह बने उच्य न्यायालय बार एसोसिएशन एल्डर्स कमेटी के नए चेयरमैन

रिपोर्ट अजीत प्रताप सिंह
प्रयागराज। बार एसोसिएशन उच्च न्यायालय, एल्डर्स कमेटी के नए चेयरमैन के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता वी.के. सिंह का चयन किया गया है। इसी बैठक में एल्डर कमेटी के दो रिक्त स्थानों पर वरिष्ठ अधिवक्ता ओ.पी. सिंह एवं वरिष्ठ अधिवक्ता वी.के. उपाध्याय को सदस्य पद के लिए प्रस्तावित किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
वर्तमान में गठित उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन एल्डर्स कमेटी का स्वरूप निम्नवत हैं –
1. वी.के. सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता (चेयरमैन)
2. वी.पी. श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता (वरिष्ठ सदस्य)
3. सी.एल. पांडे, वरिष्ठ अधिवक्ता (सदस्य)
4. ओ.पी. सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता (सदस्य)
5. वी.के. उपाध्याय, वरिष्ठ अधिवक्ता (सदस्य)
बैठक का समापन वर्तमान चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता विजय बहादुर सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर उन्होंने नए अध्यक्ष और सदस्यों का स्वागत करते हुए उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं।
