Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

सारे काम एक तरफ और एसआईआर अभियान एक तरफ रखें कार्यकर्ता: महानगर अध्यक्ष

 सारे काम एक तरफ और एसआईआर अभियान एक तरफ रखें कार्यकर्ता: महानगर अध्यक्ष

मतदाता गहन पुनरीक्षण(एसआईआर) अभियान को लेकर भाजपा की बैठक

प्रयागराज. मतदाता गहन पुनरीक्षण(एसआईआर) अभियान को लेकर सिविल लाइन स्थित भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्षों, प्रभारियों, अभियान के विधानसभा संयोजकों, मोर्चा अध्यक्षों, एवं महानगर पदाधिकारियों की आहूत बैठक में अभियान से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन चिंतन मंथन चर्चा परिचर्चा की है। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रयागराज महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि 4 दिसंबर तक ही मतदाता गहन पुनरीक्षण(एसआईआर) अभियान चलेगा। अब युद्ध स्तर पर लग जाना है। विपक्षियों के मनसूबों को ध्वस्त करने के लिए एसआईआर को गंभीरता से लें कार्यकर्ता। 4 दिसंबर तक सारे काम एक तरफ और मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान एक तरफ रखकर पूरे परिश्रम से अपने अपने बूथों पर कार्यकर्ता पदाधिकारी सक्रिय हो जाएं। कार्यकर्ता व बीएलए 2, बीएलओ से संपर्क करें व अपने मोहल्लों बूथों कालोनियों में जाकर गणना प्रपत्र बंटवाने का काम करें। फार्म कैसे भरना है इसकी जानकारी के लिए मंडल, विधानसभा व कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। 23 नवंबर को एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा एसआईआर को लेकर। बैठक में शामिल शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि अभियान में जनप्रतिनिधि से लेकर बूथ अध्यक्षों तक को लगना होगा। कमरे से बाहर निकलकर हमें काम करना है एसआईआर को लेकर। वे खुद फील्ड में निकलकर काम कर रहे हैं बिहार चुनाव से लौटकर। बीएलओ यदि काम नहीं कर रहे तो बीएलए 2 उसके बारे में रिपोर्ट तैयार कर जानकारी दें और बीएलए 2 भी ढिलाई न बरतें सक्रियता से 4 दिसंबर तक अभियान में लगे रहें। हर छोटे से छोटे बिंदु पर ध्यान देते हुए कार्य करना होगा। बूथ स्तर पर विशेष प्रयास करते हुए विचार परिवार के लोगों को मतदाता सूची में जरूर जुड़वाना होगा। आवश्यक कामों को छोड़कर एक महीने इस अभियान में अपना पूरा समय देने की कोशिश करें पार्टी कार्यकर्ता। उम्मीद है कि प्रयागराज महानगर के कार्यकर्ता मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में संगठनात्मक स्तर पर पूरे प्रदेश में एक नजीर प्रस्तुत करेंगे।
बैठक का संचालन महानगर महामंत्री एवं अभियान के महानगर संयोजक कुंज बिहारी मिश्रा ने किया। आभार ज्ञापन रवि केसरवानी ने दिया इस अवसर पर प्रभा शंकर पांडेय, देवेश सिंह, राजेश गोंड ,रमेश पासी, शशि वार्ष्णेय, मुरारीलाल अग्रवाल, प्रमोद मोदी, ओमप्रकाश, राजू पाठक, गिरिजेश मिश्रा, राम जी शुक्ला, मनोज कुशवाहा, विवेक गौड, विजय श्रीवास्तव, चंद्रा अहलूवालिया, प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव, सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा, विश्वास श्रीवास्तव, हरीश पासवान, त्रिवेणी राय, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *