प्रयागराज की नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ. इशान्या राज ‘नारी शक्ति सम्मान 2025’ से सम्मानित; मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान

प्रयागराज की नैदानिक मनोवैज्ञानिक (Clinical Psychologist), डॉ. इशान्या राज, को मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके असाधारण और पथ-प्रदर्शक योगदान के लिए प्रतिष्ठित “नारी शक्ति सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान समारोह न केवल डॉ. राज के कार्यों को मान्यता देता है, बल्कि मानसिक कल्याण के महत्व को भी राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करता है।
यह गौरवपूर्ण सम्मान उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार के यूथ एसोसिएशन द्वारा किया गया कार्यक्रम में, स्वयं माननीय मंत्रीडॉ० अरुण कुमार सक्सेना – पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, अरुण कुमार के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया। मंत्री अरुण कुमार ने डॉ. राज की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार पर्यावरण हमारी भौतिक दुनिया का आधार है, उसी प्रकार स्वस्थ मन एक प्रगतिशील और संतुलित समाज का आधार है। उन्होंने डॉ. राज के प्रयासों को ‘जन-सेवा और विज्ञान का अद्भुत संगम’ बताया।
