एडवोकेट्स एसोसिएशन ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित किया

प्रयागराज, विधि संवाददाता।
एडवोकेट्स एसोसिएशन ने बुधवार को हाल ही में वरिष्ठ अधिवक्ता बने अपने सदस्यों का अभिनंदन व सम्मान किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सगीर अहमद की अध्यक्षता में सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्यों ने वरिष्ठ अधिवक्ता बने एसोसिएशन के सदस्यों अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, डीके श्रीवास्तव, अशोक भटनागर, देश रतन चौधरी, अखिलेश सिंह, अमित कृष्ण, अनूप कुमार श्रीवास्तव बुशरा मरियम, गौरव कक्कड़, विक्रांत राणा व तरुण अग्रवाल को माला पहनाकर व अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष धीरज सिंह बोहरा व समन्वयन महासचिव ईशान देव गिरि ने किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता नवीन सिन्हा एवं दिनेश कक्कइ, पूर्व अध्यक्ष एडी सांडर्स, प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार जैन, डब्लूएच खान, गजेन्द्र प्रताप, संजीव सिंह आदि उपस्थित रहे।
