गरीबों एवं असहाय लोगों के मसीहा थे स्व.छुन्नन गुरु, गुरु के संस्मरणों को याद कर दी गई श्रद्धांजलि

प्रयागराज श्री लोकनाथ व्यायामशाला के संस्थापक, स्व.छुन्नन गुरु की जयंती मनायी गयी, श्री लोकनाथशाला प्रांगण में स्वर्गीय कल्याण चन्द्र ‘छुन्नन गुरु’ की 126वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनायी गयी जिसमें सर्वप्रथम गीता पाठ, सुंदरकांड पाठ, आचार्य शिव नंदन पाण्डेय जी के द्वारा संपन्न हुआ, गुरु जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया, समारोह के मुख्य अतिथि -पूर्व लोकसभा सदस्य पंडित रमेश चन्द्र द्विवेदी जी के द्वारा गुरु जी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया महान चित्रकार पंडित विनय दुबे द्वारा स्वर्गीय भोला पहलवान की तैल चित्र पेंटिंग तस्वीर आज व्यायामशाला को एवं मुख्य अतिथि को भेंट किया। गुरु की जयंती के उपलक्ष्य में व्यायाम शाला समिति के द्वारा गरीबों को दिन एवं रात में कंबल बांटा गया और गुरु जी को गरीबों का मसीहा और सच्चा जनसेवक बताया गया.
जयंती समारोह की अध्यक्षता महामंत्री राम जी केसरवानी ने एवं संचालन मंत्री रवीन्द्र पाण्डेय ने किया. जयंती समारोह में कोषाध्यक्ष- गोपाल कृष्ण मालवीय, अमित मोहिले,रंजन चौरसिया, डॉ.हरीश चन्द्र मालवीय ,शिव नंदन पाण्डेय ,कृष्ण भगवान केसरवानी, अजीत पाण्डेय, सुनील वैश्य, बसंत गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे
अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
