जन जन के नेता थे कल्याण चंद्र मोहिले छुन्नन गुरु

प्रयागराज छुन्नन गुरु स्मारक समिति के द्वारा घंटाघर चौराहे पर कल्याण चंद्र मोहिले छुन्नन गुरु जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी 126 वीं जन्म जयंती मनाई गई इस अवसर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि कल्याण चंद्र मोहिले छुन्नन गुरु जन जन के नेता थे उनका पूरा जीवन समाज सेवा को समर्पित रहा है
वो दल से बढ़कर सभी के दिलों के नेता थे
कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल डिफेंस के चीफ वार्डेन अनिल कुमार गुप्ता अन्नू भैया ने कहा कि छुन्नन गुरु सुलभ एवं सरल व्यक्तित्व के नेता थे हाथ में डंडा मुंह में पान छुन्नन गुरु की पहचान की रही है
कार्यक्रम का संचालन करते हुए
भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद राम जी केसरवानी ने कहा कि छुन्नन गुरु प्रजा सोशलिस्ट पार्टी से 1952 से लेकर 1967 तक
शहर दक्षिणी मध्य से विधायक रहे उन्होंने राजनीति को सेवा का
एक आयाम दिया था जो आने वाली पीढ़ी के लिए एक आदर्श राजनीति कु प्रेरणा दी
इस अवसर भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी, पार्षद सुनीता चोपड़ा, पार्षद कुसुम लता गुप्ता, पार्षद नेम यादव पूर्व पार्षद गिरी बाबा, बद्री चौरसिया, वजीर खान, अमर वैश्य मुन्ना भैया ने छुन्नन गुरु जी के जीवन चरित्र पर दर्शन डाला
कार्यक्रम के संयोजक मुन्ना मजदूर ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया
इस अवसर राजकुमार जायसवाल, मनोज मिश्रा, श्रीश जायसवाल,आकाश चोपड़ा, महबूब उस्मानी, बब्बन दुबे,शिव शंकर केसरवानी एवं सैकड़ो समिति के कार्यकर्ता और समाजसेवियों ने
श्रद्धांजलि अर्पित की
