भारतीय संस्कृति के उत्कर्ष में निषाद समाज की अनुकरणीय भूमिका-योगी आदित्यनाथ

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी का माघ मेला भ्रमण के क्रम में प्रभु श्रीराम के बाल सखा महाराज निषादराज गुह्य वंशज डॉ०बी.के.कश्यप “निषाद” ने भेंट कर निषाद परंपरा के अनुरूप स्वागत अभिनन्दन किया।
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि भारतीय सभ्यता व सनातन संस्कृति के संरक्षण व व्यापकता में निषाद समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और जब एक बार फिर से सनातन धर्म के रक्षार्थ निषादराज गुह्य के वंशज स्वयं अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं तो निश्चित ही उसी गौरवशाली परंपरा व कालखंड की पुनर्स्थापना होगी जो प्रभु श्रीराम के कालखंड में हुई थी मैं निषादराज गुह्य के वंशज डॉ कश्यप जी को शुभकामनाएं व साधुवाद देता हूँ ।
उक्त विशेष अवसर पर जगद्गुरु संतोष दास जी ‘सतुआ बाबा’, परमार्थ निकेतन, श्रृषिकेश के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज ‘मुनि जी’ सहित पूज्य साधु सन्तों की महनीय उपस्थिति रहीं हैं।
