रानी रेवती देवी में दो दिवसीय शिशु वाटिका की समीक्षा बैठक संपन्न

प्रयागराज l विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन,राजापुर प्रयागराज में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय के संयोजन में आयोजित दो दिवसीय शिशु वाटिका की समीक्षा बैठक ज्ञान, संस्कार और समर्पण का सुंदर संगम बनकर उभरी। नगरीय एवं ग्रामीण प्रांत प्रमुख तथा जिला प्रमुखों के मार्गदर्शन में तथा केशव और माधव संकुल की शिशु वाटिका प्रमुख बहनों सहित कुल 31 बहनों की सशक्त सहभागिता ने बैठक को विशेष गरिमा प्रदान की। इस अवसर पर क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री डॉ. राम मनोहर, प्रदेश निरीक्षक शेषधर द्विवेदी, क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख विजय उपाध्याय तथा रानी रेवती विद्या मंदिर निकेतन के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय का प्रेरक सान्निध्य प्राप्त हुआ। चिंतन, मंथन और संकल्प से परिपूर्ण यह समीक्षा बैठक शिशु संस्कारों के सुदृढ़ीकरण की दिशा में सार्थक एवं प्रेरणादायी रहा l
इस अवसर पर डॉक्टर राम मनोहर ने शिशु वाटिका में अप्रैल से जनवरी माह तक में किए गए करणीय कार्यों की समीक्षा के साथ बारह शैक्षिक व्यवस्था , कार्यक्रम , क्रियाकलाप की व्यवस्थितता एवं प्रांत प्रमुख, जिला प्रमुख बहनों के द्वारा प्रवास , सभी जिलों में प्रभावी शिशु वाटिका हो इस विषय पर विस्तृत मार्गदर्शन किया । प्रदेश निरीक्षक शेषधर द्विवेदी ने 23 जनवरी 2026 को होने वाली विद्यारंभ संस्कार के विषय में वृहद योजना बताए हुए मार्गदर्शन किए । क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख विजय उपाध्याय ने शिशु समर्थ राम कथा , शिशु नगरी एवं मातृत्व भाव के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर गतिविधि आधारित शिक्षा करने पर विशेष बल दिया l रानी रेवती विद्या निकेतन के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने मातृ शक्ति की ऊर्जा से सभी कार्य सिद्ध होंगे इस वक्तव्य के साथ सभी बहनों को स्नेहाशीष प्रदान किया ।
इस अवसर पर उषा त्रिपाठी ने सम्मानित मंच के साथ सभी बहनों का आभार व्यक्त किया l बैठक में प्रमुख रूप से जन शिक्षा की प्रांत प्रमुख पूनम सिंह, जिला प्रमुख आशा द्विवेदी, पूजा मिश्रा, रुचि चंद्रा आदि बहने उपस्थित रही l कार्यक्रम का संचालन प्रांत प्रमुख मीरा पाठक ने किया l
