Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

व्यापारियों एवम पुलिस की सजगता से बरामद हुए लैपटॉप

 

व्यापारियों एवम पुलिस की सजगता से बरामद हुए लैपटॉप

Confederation of आल इण्डिया ट्रेडर्स (कैट) के सदस्य एवम कंप्यूटर व्यापारी संदीप अग्रवाल का लैपटॉप एवम अन्य कंप्यूटर संबंधित सामान दिनांक 9 अगस्त शुक्रवार को एक ट्रॉली पर लाद कर सिविल लाइन्स बस अड्डे पर जा रहा था।

रास्ते में कुछ उचक्कों के द्वारा रस्सी काटके ट्रॉली पर से तीन लैपटॉप को उड़ा दिया। सिविल लाइंस बस अड्डे पहुंचने पर ट्रॉली वाले को जानकारी हुई और उसने तुरंत व्यापारी को जानकारी दी। व्यापारी ने कैट और भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को जानकारी दी। दोनों व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर सभी CCTV को खंगाला तभी उनमें से एक लैपटॉप को बेचने की कोशिश हुई । इस जानकारी को कोतवाली पुलिस को उपलब्ध करवा कर घेराबंदी की गई और अपराधी पुलिस के झांसे में आ गए।

उनकी निशानदेही पर तीनों लैपटॉप बरामद हो गए।

कैट के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गोयल ने कहा कि शहर में व्यापारियों के साथ लगातार घटनाएं घटित हो रही हैं किंतु पुलिस की तत्परता से वह कटरा लूट कांड हो या फल व्यापारी के घर उसके की गई लूट हो अथवा वर्तमान लैपटॉप का लूट का विषय हो। पुलिस द्वारा अपनी सूझबूझ से सभी का खुलासा किया गया और साथ ही माल की बरामदगी भी की गई 72 घंटे के अंदर तीनों लैपटॉप बरामद करना वर्तमान पुलिस की सूझ बूझ एवम कार्यप्रणाली को बताता है।

एडुडेल प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गोयल, विभु अग्रवाल, पियूष गोयल एवं भारतीय उद्योग व्यापार मंडल इलाहाबाद के अध्यक्ष योगेश गोयल एवं महामंत्री नवीन अग्रवाल, संकेत अग्रवाल तथा भुक्तभोगी व्यापारी संदीप अग्रवाल ने पुलिस टीम को इस बरामदगी के लिए बधाई दी। भुक्तभोगी व्यापारी संदीप अग्रवाल ने दोनों व्यापार संगठन को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *