चौक के चौराहे व्यापारियों का चक्का जाम,अधिकारियों पर अभद्रता का आरोप

रिपोर्ट:विनीत सेठी
नगर निगम, पर्यावरण विभाग प्रदूषण विभाग अतिक्रमण विभाग इस संयुक्त कार्यवाही एवं विभागों के द्वारा अनैतिक लेनदेन और व्यापारियों के खिलाफ सार्वजनिक तौर पर अभद्रता किए जाने का व्यापक विरोध* *प्रयागराज जिला #महानगर उद्योग व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव एवं जिला अध्यक्ष अनूप वर्मा के नेतृत्व में भारी संख्या में व्यापारियों ने लोकनाथ चौराहे पर सड़क पर बैठकर धरना दिया* लोकनाथ चौराहे से चौक ऐतिहासिक नीम के पेड़ के नीचे तक अनैतिक कार्रवाई के विरोध में एकत्रित व्यापारियों की भारी संख्या को धरना स्थल पर संबोधित करते हुए कहा कि घटनास्थल पर अधिकारियों सरकारी कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों की मां बहन को इंगित करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया फर्जी मुकदमे लिखा कर गंभीर धाराओं में जेल भेजने की धमकी दी गई, जिसका हम जिला एवं महानगर उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी गण विरोध करते हैं और ऐसे असभ्य और बदतमीजी अधिकारियों कर्मचारियों का हर हालत में हमारा संगठन मुखर विरोध करेगा व्यापारी नेता राजीव कृष्ण श्रीवास्तव ने बताया की जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में हुई विभागीय बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पॉलिथीन के खिलाफ कारखाना और निर्माता स्तर पर व्यापक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी जिसमें व्यापारिक संगठन भी अपना पूरा पूरा सहयोग करेगा साथ ही यह भी सुनिश्चित हुआ था की कार्रवाई में चलने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी संयमित भाषा का प्रयोग करेंगे जिला अधिकारी महोदय के द्वारा निर्देशित किया गया था कि ऐसे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यशाला लगाकर ट्रेन किया जाए ताकि कहीं पर अभद्रता के कारण व्यापारियों और अधिकारियों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न ना हो परंतु सारे निर्णय को दरकिनार करते हुए इन अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा छोटे-छोटे खोमचे खेलें सब्जी विक्रेताओं और दुकानदारों से अनैतिक वसूली हेतु दबाव बनाया जा रहा था जिसका क्षेत्रीय व्यापारियों ने भारी संख्या में एकत्र होकर विरोध किया है जिसका नेतृत्व नगर महामंत्री निखिल पांडे नगर कोषाध्यक्ष राजेश केसरवानी मुकेश गुप्ता रविंद्र पांडे ऋषि पुरवार रुपेश चौधरी बृजेश चौरसिया प्रशांत पांडे आदि लोग थे
