आजाद भारत के पूर्णं स्वराज की नींव आरएसएस के संस्थापक डा0 हेडगेवार जी ने रखी थी-सिद्धार्थ नाथ सिंह

1921 में कांग्रेस के नागपुर अधिवेशन में डॉ हेडगेवार जी ने पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव रखा था- पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह , आजाद भारत के पूर्णं स्वराज की नींव राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डा0 हेडगेवार जी ने रखी थी यह बातें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रयागराज स्थित ज्वाला देवी इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण के उपरांत अपने संबोधन में सिद्धार्थ नाथ सिंह पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कही।
पूर्व मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को भी देश की आजादी के इतिहास से रूबरू होना चाहिए उन्हें भी पता चले कि आजाद भारत के पूर्णं स्वराज की नींव आरएसएस के संस्थापक डा0 हेडगेवार जी ने रखी थी,1921 में कांग्रेस के नागपुर अधिवेशन में डॉ हेडगेवार जी ने पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव रखा था उस समय कांग्रेस के बडे़ नेताओं ने पूर्ण स्वराज के विचार को अस्वीकार कर दिया था। 29 वर्ष के बाद 26 जनवरी 1950 को भारत पूर्ण स्वराज हुआ है। इस दौरान अन्य घटनाएं भारत की आजादी में घटित हुई। कांग्रेस में दो गुट हो गये एक नरम दल जो कि डोमेनियन स्टेट चाहता था जिसके तहत भारत को स्वतंत्रता तो मिलती लेकिन अपना संविधान न होता। दूसरी तरफ गरम दल जो कि डा0 हेडगेवार जी पूर्णं स्वराज के पक्षधर में थे।1928 में साइमन कमीशन भारत आया था और देशभर में उसका विरोध भी हुआ जिसके तहत सर्वदलीय समिति बनी जिसकी अध्यक्षता मोती लाल नेहरू जी ने की। इस समिति का भी मत डोमेनियन स्टेट का था। लेकिन गरम दल ने 26 जनवरी 1930 को स्वतंत्र भारत का एलान कर दिया। स्वयं सेवकों ने इसका हर्ष एवं उल्लास के साथ स्वागत किया था।यही कारण है कि 25 नवम्बर 1949 को संविधान सभा में डा0 भीम राव अम्बेडकर जी भारत के संविधान को प्रस्तुत करते हैं। जिसे दो माह बाद 26 जनवरी 1950 को लागू किया जाता है। इस विचार की नींव डॉ हेडगेवार ने रखा था। यह गणतंत्र दिवस हमें शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि व सम्मान तथा कर्तव्य का बोध कराता है। इससे पहले पूर्व मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ध्वज फहराया सलामी दी,राष्ट्रगान के उपरांत दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें राष्ट्रभक्ति पर बच्चों ने कला का कौशल का प्रदर्शन कर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके बाद श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इलाहाबाद पब्लिक स्कूल चौफटका, पं0 रामचन्द्र मिश्र मेमोरियल इण्टर कालेज झलवा में ध्वज फहराया। जहां बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन हुआ।
इस मौके पर ज्वालादेवी इण्टर कालेज प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह, आत्माराम सिंह, रामप्रकाश सिंह पटेल, इलाहाबाद पब्लिक स्कूल सतीश द्विवेदी, पं0 रामचन्द्र मिश्र मेमोरियल इ0क0 के प्रबन्धक सुभाष मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
