श्री सिद्धिविनायक बड़े मंदिर में लगातार हो रहे चोरी का प्रयास,भक्तों में आक्रोश

मंदिर परिसर में लगातार कई वर्षों से चोरियां हो रही है जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन लिखित रूप से दी गई मगर आज तक किसी भी प्रकार की सुरक्षा एवं कार्यवाही पुलिस प्रशासन की तरफ से नहीं की गई मंदिर कमेटी ने यह शुरू से यह मांग किया है की मंदिर प्रांगण में 2, पिकेट लगाया जाए पूर्व में जब अष्ट धातु की मूर्ति एवं दानपात्र चोरी हुई थी तभी लिखित सूचना इंस्पेक्टर कोतवाली को दी गई अपने संज्ञान में लेते हुए जांच के दौरान दिए गए आश्वासन के तहत सीसीटीवी एवं पिकेट की उचित व्यवस्था लगाई जाएगी मगर आज तक पुलिस के द्वारा कोई भी व्यवस्था नहीं की गई 27 जनवरी 2023 की रात्रि को यह घटना दोबारा घटित हुई तो मंदिर कमेटी के तमाम पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय लोगों में इस घटना पर जन आक्रोश होने लगा तो पंडित अवनीश शुक्ला, मंदिर प्रबंधक ने प्रयागराज जिला/महानगर उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अनूप वर्मा नगर अध्यक्ष राजीव कृष्ण श्रीवास्तव को संपर्क में लेते हुए ने कोतवाली कमिश्नरेट पहुंचकर प्रभावी इंस्पेक्टर मुदित राय जी से मुलाकात कर अवगत कराया जिस पर रायसाहब ने उचितआश्वासन फिर से देते हुए कहां की मंदिर परिसर में पुलिस पिकेट आज रात्रि से ही लगा दिया जाएगा साथ ही गश्त निरंतर उस गली में भ्रमण करती रहेगी जिस पर मंदिर प्रबंधक पंडित अवनीश शुक्ला ने जय शिव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित ओमकारनाथ त्रिपाठी को सूचित कर बताया साथ ही बताया कि घंटाघर से शाहगंज सुलभ शौचालय तक अवैध तरीके से ठेला खोमचा लगने के कारण रोड जाम रहता है की स्थिति में उस गली मे घुमंतू लोगों का आवा गमन बराबर देर रात्रि तक बना रहता है इन्हीं कारण आए दिन ऐसी वारदातें होती रहती है आज की इस कार्यवाही में श्याम शुक्ला,अनूप मिश्रा पंडित, प्रशांत शर्मा,विकास केसरवानी,निखिल पांडेय, अंकित अग्रवाल,हर्ष केसरी, मुन्ना मिश्रा,मुन्ना शर्मा,अनिल दुबे,अज्जू शुक्ला,कमल वैश्य,आदि लोगों ने पुलिस के आश्वासन पर धन्यवाद ज्ञापित किया
