Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

प्रियंका गांधी ने भेजा कुतुब ए इलाहाबाद हुज़ूर शैख मुहीबउल्लाह इलाहाबादी उर्फ दादा मियां का 376 उर्स मुबारक संदेश

प्रियंका गांधी ने भेजा कुतुब ए इलाहाबाद हुज़ूर शैख मुहीबउल्लाह इलाहाबादी उर्फ दादा मियां का 376 उर्स मुबारक संदेश


प्रयागराज , 1फरवरी ।
अखिल भारती कांग्रेस की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने बहादुर गंज स्थित कुतुब ए इलाहाबाद हुज़ूर शैख मुहीबउल्लाह इलाहाबादी उर्फ दादा मियां का 376 उर्स मुबारक का संदेश भेजा है । दरगाह के सज्जादा नशीन – शाह मुकर्रबउल्लाह उर्फ अली मियां के नाम भेजे संदेश- पत्र में उन्होंने तीन दिनों तक चलने वाले पवित्र उर्स में शामिल होने देश-विदेश से आये ज़ायरीनो को मुबारकबाद और सलामती की दुआ की । इस मुबारक मौके पर अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने भी लखनऊ कार्यालय से चादर भेजी और भाई-चारा बरकरार रखने का पैगाम दिया । प्रियंका का पत्र अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष अरशद अली ने मुतवल्ली को सौंपा और उनका सन्देश पड़ा । इस मुबारक मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासाचिव फुजेल हाशमी ने मजार शरीफ पर चादर चढ़ाई और मुल्क में अमन और शांति की दुआ मांगी।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पार्षद परवेज अख्तर अंसारी, शहर उपाध्यक्ष परवेज सिद्धिकी, हाजी आफताब अहमद कुरैशी, महफ़ूज़ अहमद, अनस हाशमी, तबरेज अहमद, मो हसीन, मो.अकमल, अरमान कुरैशी, मुख्तार अहमद , जाकिर हुसैन, जाहिद नेता, गुलाम वारिस, नफीस कुरैशी, मुस्तकीन कुरैशी सहित भारी संख्या में अकीदत मंद मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *