Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

राज्य ललित कला अकादमी की क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी रवीन्द्र कुशवाहा के संयोजन में

राज्य ललित कला अकादमी की क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी रवीन्द्र कुशवाहा के संयोजन में

रवीन्द्र कुशवाहा के संयोजन में अकादमी की क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी प्रयागराज में
प्रयागराज। राज्य ललित कला अकादमी उ.प्र. द्वारा युवा एवं वरिष्ठ कलाकारों को अकादमी की गतिविधियों से जोड़ने एवं प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश के दूरस्थ स्थानों में रहने वाले युवा कलाकारों के लिए क्षेत्रीय चित्रकला प्रदर्शनी 26 से 30 मार्च के मध्य आयोजित करने जा रही है। इसमें लखनऊ, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, रायबरेली, उन्नाव, चित्रकूट, अमेठी, एवं बाराबंकी के कलाकार प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतिभागी को ललित कला अकादमी द्वारा जारी फार्म दो-दो प्रतियों में जमा करने के साथ पेंटिंग एवं स्वयं की दो-दो फोटोग्राफ 18 फरवरी तक जमा करना होगा। इस संबंध में 9450635436, 941564 6846 एवं 94527 04879 पर संपर्क कर सकते हैं। अकादमी द्वारा गठित कमेटी में संयोजक रवीन्द्र कुशवाहा, सह-संयोजक तलत महमूद एवं आशुतोष त्रिपाठी की देखरेख में क्षेत्रीय चित्रकला प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता आयोजित होगी। संयोजक मंडल द्वारा यह जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रदर्शनी में चयनित तीन उत्कृष्ट कलाकृतियों को अकादमी द्वारा दस-दस हजार रुपए पुरस्कार राशि, सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह भी दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *