भारत यात्री जनाब शाहनवाज आलम का प्रदेश कार्यालय पर हुआ जोरदार स्वागत

हम सब को गर्व व हर्ष महसूस हो रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा ने सफलता के नये आयाम स्थापित किये हैं अरशद अली
भारत यात्री के रूप में जनाब शहानवाज़ आलम ने सहभागिता किया ।
7 सितंबर 2022 से 29 जनवरी 2023 तक लगातार यात्रा में भागीदारी की।
इस मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अरशद अली ने कहा जनाब शाहनवाज़ आलम साहब की इस कुर्बानी व उपलब्धि को लफ़्ज़ों में बयान करना मुमकिन नही।
यात्रा समापन पर जनाब शाहनवाज़ आलम साहब का सम्मान समारोह 3 फरवरी 2023 को UPPC लखनऊ में आयोजित किया गया।
सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के पदाधिकारी गणों ने जनाब शाहनवाज आलम साहब का जोरदार नारों के बीच माल्यार्पण कर भव्य स्वागत और सम्मान किया गया, कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री व पश्चिमी यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष जनाब नसीमुद्दीन सिद्दीकी साहब सहित कई वरिष्ठ नेतागण ने भी शिरकत की।
नसीम उद्दीन सिद्धिकी ने फूलो के गुलदिस्ता देकर शाहनवाज आलम का स्वागत करते हुए उनके योगदान की सहारना की इस मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी इलाहाबाद में भारत जोड़ी यात्रा से जुड़ी तस्वीरों का एक स्मृति चिन्ह भेंट किया।इस अवसर पर कांग्रेस प्रांतीय अध्यक्ष श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी, संगठन सचिव अनिल यादव जी, प्रशासन प्रभारी श्री दिनेश सिंह जी, अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अखलाक अहमद और अख्तर मलिक जी, प्रदेश महासचिव शाहनवाज़ खान और अनीस अख्तर मोदी जी, इलाहाबाद शहर अध्यक्ष अरशद अली, मुनताज सिद्धिकी, फैसल अली, उन्नाव अध्यक्ष फैज़ फ़ारूक़ी जी, हाजी आफताब अहमद कुरैशी, हाजी महफूज़ अहमद, जाहिद नेता, अरमान कुरैशी, जाकिर हुसैन, मुस्तकीन कुरैशी, गुलाम वारिस, आदि मौजूद रहे।
